केंद्रीय विद्यालय के बच्चों ने पौधे रोपित कर लिया रक्षा का संकल्प, छात्राओं ने CISF जवानों को बांधी राखी


कोरबा। रक्षाबंधन के अवसर पर केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के विद्यार्थियों ने पौधे रोपित कर रक्षा सूत्र बांधा और उनकी रक्षा का संकल्प लिया। प्राचार्य सुनील कुमार साहू के मार्गदर्शन एवं शिक्षकों की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान विद्यालय के स्काउट्स एवं गाइड्स ने पौधरोपण किए। इस पहल के लिए विद्यार्थी अपने अपने घरों से पौधे लेकर आए थे। साथ ही रक्षाबंधन पर छात्राओं ने के केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अफसर व जवानों को राखी बांधी। देश व देश के नागरिकों की सुरक्षा के लिए उनके योगदान के प्रति आभार व्यक्त किया। सीआईएसएफ के अफसर व जवानों ने भी उपहार के साथ उन्हें उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर प्राचार्य एसके साहू ने कहा कि पेड़-पौधे पृथ्वी के प्रत्येक जीव की सांसें हैं तो सुरक्षा बल के जवान देश की धड़कन हैं। दोनों के कार्य की प्रकृति अलग हो सकती है पर उनका दायित्व एक है और वह है बिना किसी भेदभाव के सबकी रक्षा करना। यही सीख इन बच्चों को सिखाना लाजमी है। भावी पीढ़ी को एक सैनिक और पेड़ पौधे की महत्ता को समझना आवश्यक है। यही उद्देश्य लेकर यह कार्यक्रम आयोजित किया गय, जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभाई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *