Home छत्तीसगढ़ स्वच्छता हमारे जीवन का एक अहम अंग है जो स्वस्थ व स्वच्छ...

स्वच्छता हमारे जीवन का एक अहम अंग है जो स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है : नरेंद्र देवांगन

55
0

CSR NTPC कोरबा की टीम ने चारपारा कोहड़िया के स्कूलों में स्वच्छता एवं प्लास्टिक वेस्ट के निपटान हेतु रैली का आयोजन किया। स्कूलों में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पौधे रोपित किए गए। विद्यालय के बच्चों से ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उन्हें अच्छी पेंटिंग के लिए पुरस्कृत गया।

कोरबा। ग्रीन इंडिया क्लीन इंडिया, एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में आज CSR NTPC कोरबा द्वारा चारपारा कोहड़िया के आत्मानंद मिडिल स्कूल एवं हाई स्कूल के बच्चों के माध्यम से स्वच्छता एवं प्लास्टिक वेस्ट के निपटान हेतु रैली का आयोजन किया गया, रैली के उपरांत दोनों स्कूलों में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में पेड़ लगाया गया।

इस कार्यक्रम में चारपारा कोहड़िया के पार्षद नरेंद्र देवांगन, एनटीपीसी के अधिकारी प्रियंका कुमारी, आरसी बेन, स्वच्छता पुकारे फाउंडेशन के कौशिक एवं विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण तथा विद्यालय के बच्चे शामिल हुए।

पार्षद नरेंद्र देवांगन ने बच्चों को स्वच्छता के विषय में बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो एक स्वास्थ्य और स्वच्छ वातावरण सुनिश्चित करता है हर व्यक्ति को उनके आसपास स्वच्छता बनाए रखना जरूरी है।

श्री बेन जी ने बताया कि स्वच्छ वातावरण ही स्वास्थ्य समाज का निर्माण करता है इसलिए घर हो, वर्कप्लेस या समुदाय हो एक साफ वातावरण न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि मानसिक और भावनात्मक आराम भी प्रदान करता है एवं विभिन्न प्रकार की बीमारियों से भी बचा जा सकता है।

स्वच्छता साफ सफाई एवं एक पेड़ मां के नाम पर विद्यालय के बच्चों से ड्राइंग पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं उन्हें अच्छी पेंटिंग के लिए पुरस्कृत गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here