कोरबा। अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण की सूचना पर रेड कार्यवाही के लिए गए आबकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार कर गाली-गलौज मारपीट व वाहन में तोड़ फोड़ करने वालों पर पुलिस ने कठोर कार्यवाही कर 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
उल्लेखनीय होगा कि 19 अगस्त को थाना उरगा जिला कोरबा मे प्रार्थी नारायण सिंह कंवर आबकारी कार्यालय कोरबा के व्दारा लिखित शिकायत दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराया की , 19/08/25 को प्रातः 09 बजे आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी ग्राम आमापाली मे आरोपी शंकर खड़िया के यहां अवैध कच्ची महुआ शराब निर्माण की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई जिसका विरोध शंकर खड़िया व उसके परिजनो रिस्तेदारो ने शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचते हुऐ गाली-गलौज, वाहन मे तोड़फोड कर कर्मचारीयो के साथ मारपीट कर चोट पहुंचाने, बलवा आदि की रिपोर्ट पर अपराध धारा 296,221,132,121(1),
324(2),3(5) बीएनएस के तहत आपराध पंजीबद किया जाकर मामले मे 01 पुरूष व 11 महिलाओ को विधिवत गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया है।