कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा की पूर्व छात्रा दिशा उर्वशा ने अत्यधिक प्रतिस्पर्धी परीक्षा नीट 2025 में सफलता हासिल की है। उन्होंने प्रतिष्ठित गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज कोरबा में एमबीबीएस की सीट प्राप्त की है।
होनहार स्टूडेंट दिशा ने 2025 में अपनी 12वीं कक्षा की परीक्षा 82 प्रतिशत के प्रभावशाली अंकों के साथ उत्तीर्ण की थी। नीट 2025 में 80.64 (306 अंक) की उनकी पहली ही कोशिश में शानदार परसेंटाइल दिशा की कड़ी मेहनत और केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 एनटीपीसी कोरबा में मिली उत्कृष्ट अकादमिक नींव का प्रमाण है। विद्यालय के प्राचार्य एसके साहू, समस्त शिक्षकों और प्रबंधन ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए दिशा और उनके परिवार को हार्दिक बधाई दी है। उनकी सफलता हमारे सभी वर्तमान और भावी छात्रों के लिए एक प्रेरणा का काम करती है, यह दर्शाती है कि लगन और प्रतिबद्धता के साथ कोई भी अपने सपनों को साकार कर सकता है।
प्राचार्य एसके साहू ने कहा कि हम दिशा को उनके चिकित्सा अध्ययन और भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। उनकी उपलब्धि हमारे विद्यालय और पूरे समुदाय के लिए बहुत गर्व का स्रोत है।







