Home छत्तीसगढ़ KDBA बैडमिंटन टूर्नामेंट: अंडर 11 में विवान-श्रेष्ठा और अंडर 13 में आरव-अन्वेषा...

KDBA बैडमिंटन टूर्नामेंट: अंडर 11 में विवान-श्रेष्ठा और अंडर 13 में आरव-अन्वेषा विजयी, सीधे मेन ड्रा में खेलेंगे

82
0

कोरबा। एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा में रविवार को स्टेट मिनी व सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप के सीधे मेन ड्रा में जगह बनाने लिए जिले के खिलाड़ियों की चयन स्पर्धा आयोजित की गई। कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (KDBA) के तत्वावधान में हुई स्पर्धा में अंडर 11 में बालक-बालिका वर्ग से विवान व श्रेष्ठा और अंडर 13 में आरव व अन्वेषा का चयन हुआ है। चारों विनर खिलाड़ी 5, 6 व 7 सितंबर को कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए बिलासपुर के टूर्नामेंट के मेन ड्रा में खेलेंगे।


देखिए Video…

रविवार सुबह साढ़े 9 बजे से आयोजित चयन स्पर्धा में हिस्सा लेने बड़ी संख्या में खिलाड़ी एवं उनके अभिभावक एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के भव्य डबल बैडमिंटन कोर्ट में पहुंचे थे। बालक व बालिका के दोनों आयुवर्ग के फाइनल मुकाबले काफी रोमांचक रहे। फाइनल मैच में प्रतिस्पर्धी खिलाड़ियों ने काफी संघर्ष किया और बेस्ट ऑफ थ्री में एक एक पॉइंट्स से विजेता निर्णय हो सका। चयन स्पर्धा के विनर में अंडर 11 बालक में विनर विवान साहू, रनर अप वेदांत कौशिक, अंडर 11 बालिका में एकल एंट्री पर श्रेष्ठा साहू चयन मेन ड्रा के लिए किया गया। अंडर 13 बालक वर्ग में आरव विनर और आदित्य रनर अप रहे। अंडर 13 बालिका वर्ग में अन्वेषा विनर और रनर रवीशा अरोड़ा रनर अप रही। विनर के अलावा शेष खिलाड़ी अब अगले माह 3 और 4 सितंबर क्वालीफाइंग मैच खेलने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर उपस्थित रहे कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, सचिव गोपाल शर्मा, डॉ शिरीन लाखे एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल, सोनल फेलिक्स, जोगेश सामंतो, कोच सादाब, देवांशी बरेठ एवं मीडिया प्रभारी विकास पाण्डेय ने विजेता खिलाड़ियों को अगले मुकाबलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने शुभकामनाएं प्रदान की। चयन स्पर्धा में बड़ी संख्या में बच्चों के पैरेंट्स उपस्थित रहे। स्पर्धा में अंडर 13 बालक वर्सग से भाग लेने वाले रुद्राक्ष पांडेय एवं अंडर 11 में सबसे छोटी आयु के खिलाड़ी रहे शिवांश पांडेय ने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here