हाथियों के संरक्षण की दिशा में जागृति के लिए डीपीएस एनटीपीसी के इको क्लब की पहल पर “Tusk Talks and Snapshots” कार्यक्रम आयोजित…,
कोरबा। सोमवार को डीपीएस एनटीपीसी के इको क्लब द्वारा “Tusk Talks and Snapshots” कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और विशेष रूप से हाथियों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस कार्यक्रम में स्किड के माध्यम से छात्र-छात्राओं को हाथियों के संरक्षण के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया गया। कटघोरा डीएफओ कुमार निशांत ने मास एक्सटिंक्शन, संरक्षण, फ्लोरा फ़ौना के महत्व, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और कार्बन क्रेडिट जैसे विषयों पर जानकारी देते हुए स्टूडेंट्स को इस क्षेत्र में शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर फोटोग्राफ्स प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं द्वारा वाइल्ड एनिमल्स और नेचर फोटोग्राफ्स लगाए गए। डीएफओ द्वारा प्रदर्शनी की प्रशंसा की गई और छात्रों को प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत रहे। प्राचार्य सतीश शर्मा एवं हेड मिस्ट्रेस श्रीमती सिंधु खंडेलवाल की भी गरिमामय उपस्थिति रही। मुख्य रूप से स्किड के माध्यम से मानव-हाथी संघर्ष को दर्शाया गया और बताया गया कि इसका निराकरण क्यों आवश्यक है।
स्कूल के दिनों से ही रहा प्रकृति एवं जीव संरक्षण के प्रति लगाव : डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत
डीएफओ कटघोरा कुमार निशांत ने बताया कि स्कूल के दिनों से ही उनमें प्रकृति संरक्षण के प्रति जागरूकता और लगाव था। उनके शिक्षा में प्रकृति के प्रति उनका झुकाव शुरू से ही था। भारतीय वन सेवा में उन्होंने प्रकृति एवं जीव जंतुओ के लिए अपना समर्पण अपने कार्य द्वारा किया जा रहा है। कोरबा क्षेत्र में उनके द्वारा एआई एवं अन्य आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर वाइल्ड लाइफ कंसर्वेशन के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसमे लोकल कम्युनिटी और लोगों को विभाग के साथ जीव संरक्षण के लिए सयुक्त अभियान मे शामिल किया जा रहा हैं। उन्होंने मास एक्सटिंक्शन, संरक्षण, फ्लोरा फ़ौना के महत्त्व, आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और कार्बन क्रेडिट जैसे विषयों पर जानकारी प्रदान की और छात्रों को इस क्षेत्र में शोध करने के लिए प्रोत्साहित किया।
प्रकृति की रक्षा के लिए हमें समय रहते जीव संरक्षण का प्रयास करना होगा: प्राचार्य सतीश शर्मा
प्राचार्य सतीश शर्मा ने डीपीएस एनटीपीसी के इको क्लब के इस पहल की प्रशंसा की और डीएफओ निशांत कुमार का आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रकृति और धरती मां की रक्षा के लिए हमें समय रहते जीव जंतुओ के संरक्षण का प्रयास करना चाहिए और आने वाले पीढ़ियों के लिए प्रकृति को संजो कर रखना है।
विद्यार्थियों ने जाना पर्यावरण संरक्षण का महत्व
पर्यावरण संरक्षण हमारे ग्रह के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें वनस्पतियों और जीवों का संरक्षण शामिल है, जो प्रकृति के अभिन्न अंग हैं। कार्यक्रम का नेतृत्व व सफल संचालन इको क्लब की प्रेसिडेंट एवं कक्षा 12वीं की छात्रा सर्वाज्ञ सिंह ने किया और उनकी टीम मे इको क्लब की वाइस प्रेसिडेंट कनिष्का चंद्रा और सेक्रेटरी शनाया घोष स्किड के पात्र रहे सौम्या, दक्ष, श्रेया, सृष्टि दत्त, सनायथा, अबीर, भाग्य, सृष्टि वर्मा और सहयोगी रहे विशाल हिमेश अरयाना सूर्यांश,प्रखर,काव्यांश और शिवेंन शर्मा ने सहयोग किया। कार्यक्रम को प्रोत्साहित और मार्गदर्शन करने में टीचर्स जैसे दिव्या सोना, राकेश श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा।






