Home छत्तीसगढ़ शराब के लिए पैसे देने से इंकार, दो नाबालिगों समेत मिलकर 19...

शराब के लिए पैसे देने से इंकार, दो नाबालिगों समेत मिलकर 19 साल के लड़के ने चाकू से किया वार, गिरफ्तार

32
0

शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने से क्षुब्ध होकर आरोपी ने किया सब्जी काटने वाले चाकू से वार कर दिया। आरोपी के कब्जे से सब्जी काटने का चाकू किया गया बरामद किया गया। थाना क्षेत्र में अशांति फैलाने वालों के विरूद्ध सरकंडा पुलिस की इस कार्यवाही में अशोक नगर बजरंग चौक सरकण्डा निवासी 19 वर्षीय आरोपी सहिल यादव उर्फ छोटू पिता दिनेश यादव सहित 2 नाबालिक गिरफ्तार किए गए हैं।


बिलासपुर। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी बलराम सिंह पिता धनीराम आर्मो उम्र 32 वर्ष निवासी रामायण चौक चिंगराजपारा सरकण्डा का 30.08.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अपने दोस्त के साथ शनिचरी रपटा के पास था। तभी दो तीन अज्ञात लड़के आये और दोनों यहां पर क्यों अण्डा खा रहे हो। हमे शराब पीना है पैसा दो कहने लगे। पैसा नहीं है बोलने पर मां बहन की अश्लील गाली गलौच करते हुये विवाद करने लगे। इससे वे दोनों डर के कारण नदी के गेट की तरफ जाने लगे। तब उनमें से एक व्यक्ति सब्जी काटने वाले चाकू से अचानक दोनों के पीठ पर पीछे से मार कर चोट पहुंचाया। दोनो वहीं पर दर्द के कारण गिर गए। रास्ते में आने जाने वाले कोई व्यक्ति सिम्स में ईलाज के लिए सिम्स में उन्हें भर्ती कराया। प्रार्थी की इस रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी की जा रही थी। मंगलवार को मुखबीर से सूचना मिली कि साहिल यादव अपने साथियों के साथ मिलकर बलराम सिंह आर्मो के साथ मारपीट किया है। इस सूचना पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (IPS) को अवगत कराया गया। उन्होंने बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सीएसपी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा निरीक्षक निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में टीम तैयार कर आरोपियों को उनके सकुनत पर घेराबंदी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में पूछताछ करने पर घटना करना स्वीकार किया। आरोपी साहिल यादव उर्फ छोटू द्वारा घटना में प्रयुक्त सब्जी काटने वाला चाकू बरामद कराया। जिसे विधिवत् जप्त किया गया एवं आरोपी साहिल यादव उर्फ छोटू तथा उसके साथी विधि से संघर्षरत् नाबालिक को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here