ओंकारेश्वर। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) इकाई ओंकारेश्वर पावर स्टेशन (OKPS), खंडवा द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व एवं जनसेवा की भावना को चरितार्थ करते हुए शासकीय विद्यालय सिध्वरकुट में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय के विद्यार्थियों को नोटबुक, स्कूल बैग, कंपास बॉक्स तथा अन्य शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई।
इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता सहायक कमांडेंट दर्शन सिंह ने की। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि CISF केवल औद्योगिक एवं राष्ट्रीय संपदाओं की सुरक्षा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि समाज में शिक्षा, जागरूकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने के लिए भी संकल्पित है। उन्होंने विद्यार्थियों से मन लगाकर पढ़ाई करने तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में NHDC से जुड़े गणमान्य अधिकारी श्रीमती चंचला सिन्हा (डीजीएम, मानव संसाधन) तथा संजय कुमार (डीजीएम, सिविल) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों अधिकारियों ने बच्चों को मेहनत और अनुशासन का महत्व समझाया तथा कहा कि कंपनी और CISF मिलकर स्थानीय स्तर पर शिक्षा और सामाजिक उत्थान हेतु निरंतर प्रयासरत रहेंगे।
CISF इकाई के निरीक्षक नंदलाल चिट्टे ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि यह पहल विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में और अधिक ध्यान लगाने के लिए प्रेरित करेगी।
ग्राम सिध्वरकुट के सरपंच श्री शेरू ने इस पहल का स्वागत करते हुए CISF एवं NHDC प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए इस प्रकार की मदद उनके उज्ज्वल भविष्य की राह प्रशस्त करेगी।
शैक्षणिक सामग्री पाकर बच्चों के चेहरों पर अपार हर्ष दिखाई दिया तथा विद्यालय परिसर में उल्लास और उत्साह का वातावरण निर्मित हो गया। अभिभावकों एवं शिक्षकों ने भी CISF इकाई की इस पहल को सराहते हुए इसे समाज के लिए अनुकरणीय कदम बताया।






