Home छत्तीसगढ़ रजत जयंती समारोह: कमला नेहरू कॉलेज में आज रक्तदान शिविर, जाॅब फेयर...

रजत जयंती समारोह: कमला नेहरू कॉलेज में आज रक्तदान शिविर, जाॅब फेयर के तहत 12 सितंबर को साक्षात्कार

24
0
Oplus_16908288

उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश पर कमला नेहरू महाविद्यालय में रजत जयंती समारोह मनाया जा रहा है। विद्यार्थियों के हित में कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की गई है। इसी क्रम में आज रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। जाॅब फेयर के तहत रोजगार की जुगत करते हुए 12 सितंबर को साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।


कोरबा। उच्च शिक्षा विभाग से मिले निर्देश अनुसार मंगलवार से छात्र-छात्राओं के लिए कमला नेहरु महाविद्यालय में रजत जयंती समारोह आयोजित किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरु करते हुए 9 सितंबर को कमला नेहरू महाविद्यालय की रेड क्रॉस सोसायटी व रोटरी क्लब ऑफ कोरबा के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान एवं रक्त परीक्षण शिविर रखा गया है। यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक महाविद्यालय के कक्ष क्रमांक 19 व 20 में आयोजित होगा। इस शिविर में सभी छात्र-छात्राएं, प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं आम नागरिक शामिल होंगे। इसी कड़ी में 12 सितंबर को महाविद्यालय में जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है। सुबह 10.30 बजे शुरु होने वाले साक्षात्कार में शामिल होने विद्यार्थियों को जरुरी दस्तावेजों के रुप में अपने अद्यतन रिज्यूम, शैक्षिक प्रमाण पत्र व पहचान पत्र साथ लाना होगा। रजत जयंती समारोह में होने वाले कार्यक्रमों की श्रृंखला में कॉलेज के ग्रन्थालय में 10 सितंबर को पुस्तक मेला, 11 सितंबर को छत्तीसगढ़ एट 50 एवं विकसित छत्तीसगढ़ एट 2047 विषय पर सेमिनार-संगोष्ठी, क्विज व भाषण प्रतियोगिता, रजत जयंती के सफर पर आधारित नुक्कड़, नाटक, रैली, पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित होगी। प्राचार्य डाॅ बोपापुरकर ने इन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक संख्या में विद्यार्थियों, युवाओं एवं आम नागरिकों को शामिल होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here