Home छत्तीसगढ़ सतर्क रहें किसान बंधु : कहीं चूहों का हमला, तो कहीं दानों...

सतर्क रहें किसान बंधु : कहीं चूहों का हमला, तो कहीं दानों का रस चूसकर खोखला कर रहे धान की बालियों में बैठे गंधी बग

119
0

कोरबा। इन दिनों धान के खेत हरियाली से भरपूर हैं और बालियां नजर आने लगी हैं। ऐसे में बदलते मौसम के साथ कीड़ों और बीमारियों के खतरे से निपटना लाजमी हो जाता है। इनमें गंधी बग नामक कीट किसानों के लिए मुसीबत बन रहे हैं, जो धान की फसल को भारी नुकसान पहुंचाने वाला एक कीट है। यह दानों का रस चूसकर उन्हें खोखला और भुरभुरा बना देता है, जिससे पैदावार और गुणवत्ता दोनों घट जाती। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों से चूहे की समस्या भी सामने आ रही है। खेतों में चूहे वर्ष भर रहते हैं, लेकिन बालियां आने के बाद इनकी संख्या कई गुना बढ़ जाती है। पहले चूहे धान के नरम पौधों को नीचे से काटते हैं और बाली आने के बाद सीधे दानों पर हमला बोल रहे हैं। ज्यादातर चूहों की समस्या ड्राई एरिया में होती है।


गंधीबग से निपटने कृषि विशेषज्ञों की मदद से फसल पर किया जा सकता है दवाओं का प्रयोग

तस्वीर में दिखाई दे रहे किट का नाम गंधीबग है। इससे फसल की सुरक्षा के लिए फेनवल रेट 20 ई सी दवाई का प्रयोग किया जा सकता है। यह कीट अपने शरीर से एक तीखी बदबू छोड़ते हैं, जिसके कारण इन्हें पहचाना जा सकता है। गंधी बग के नियंत्रण के लिए कृषि विशेषज्ञों की सलाह अनुसार रासायनिक दवाओं का उपयोग किया जा सकता है, साथ ही नीम के तेल के छिड़काव और खेतों के आस-पास के खरपतवारों को हटाने जैसे जैविक उपाय भी किए जा सकते हैं।


ड्राई एरिया में चूहे की समस्या अधिक, संभव हो तो खेत को पानी से भरकर रखें

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार चूहों के बढ़ने का कारण पूरे क्षेत्र में एक साथ चूहा नियंत्रण प्रयास नहीं होना है। चूहे प्रति एकड़ 50 किग्रा तक की फसल चट कर सकते हैं। ऐसे में व्यापक अभियान की आवश्यकता महसूस हो रही है। किसान अपनी फसल बचाने की जुगत में अपने खेतों में दवा प्रयोग तो करते हैं पर सामूहिक प्रयास नहीं होने पर जो किसान दवा छिड़कता है, वहां के चूहे अगल-बगल के खेतों में पनाह ले लेते हैं। चूहों की ज्यादातर समस्या ड्राई एरिया में होती है। ऐसे में अगर संभव हो तो खेतों में पूरा पानी भर देना चाहिए, जिससे इस समस्या को रोकने में मदद मिलती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here