बस्तर संभाग में भारी बारिश के चलते निर्मित बाढ़ की स्थिति में प्रभावितों की सहायता के लिए छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की ओर से अनुकरणीय पहल की गई है। मुख्य न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों और छत्तीसगढ़ के समस्त न्यायिक अधिकारियों से अनुरोध किया है कि बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक दिन का वेतन दान करें। भारी नुकसान और हताहतों की ओर मदद के हाथ बढ़ाते हुए उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर प्रभारी महापंजीयक मंसूर अहमद ने यह सर्कुलर जारी किया है।
बिलासपुर। सर्कुलर में कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के चार जिलों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण भारी नुकसान और हताहतों की सूचना मिली है। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के मुख्य न्यायाधीश ने निर्देश दिया है कि वे इस उच्च न्यायालय के सभी न्यायाधीशों और छत्तीसगढ़ राज्य के सभी न्यायिक अधिकारियों से अनुरोध करें कि वे बाढ़ प्रभावित व्यक्तियों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष, छत्तीसगढ़ सरकार, रायपुर में एक दिन का वेतन दान करें। मुख्य न्यायाधीश के आदेश पर प्रभारी महापंजीयक मंसूर अहमद की ओर से यह सर्कुलर जारी किया गया है।
मौसम विभाग से जारी आज की संभावनाएं
1) बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागाांव, उत्तर बस्तर काांकेर, धमतरी, बालोद, गररयाबांद, मेंमेघगजजन / आकाशीय बबजली / अचानक तेज हवा/ आांधी(40-60 KMPH) की सांभावना है।
2) सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दांतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागाांव, उत्तर बस्तर, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबांद, महासमुांद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, दुगज, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर, कोररया, बलरामपुर, मेघ गर्जन / आकाशीय बिजली / अचानक तेज हवा (30-40 KMPH) की सांभावना है।
उल्लेखनीय होगा कि लगातार हो रही बारिश से छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के चार जिलों बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा और बस्तर में जनजीवन प्रभावित हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग (Disaster Management Department) के अनुसार 26 और 27 अगस्त को सबसे अधिक वर्षा दंतेवाड़ा जिले में दर्ज की गई जहां क्रमशः 93.7 मिमी और 118.4 मिमी बारिश हुई। सुकमा में 35 से 109.3 मिमी, बीजापुर में 34.9 से 50.2 मिमी तथा बस्तर में 67.3 से 121.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई जिससे 25 गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।






