Home छत्तीसगढ़ श्रमिकों के बूते भारत ने पहली बार पार किया 1 अरब टन...

श्रमिकों के बूते भारत ने पहली बार पार किया 1 अरब टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा : कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी

72
0

कोयला एवं खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने श्रमिक बंधुओं को लिखा पत्र।

दिल्ली। आपका अथक परिश्रम, कड़ी मेहनत और कार्य के प्रति निष्ठा व समर्पण देश के कोटि जनों के लिए प्रेरणा है। कोयला और खनन क्षेत्र में आपका योगदान ऐतिहासिक है। भारत ने पहली बार 1 अरब टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा पार किया है। यह केवल एक आँकड़ा नहीं है, बल्कि आपके साहस और प्रतिबद्धता का जीवंत उदाहरण है, आप देश को विकास के पथ पर आगे ले जाने के लिए और हर घर को रोशन रखने के लिए सबसे कठिन परिस्थितियों में दिन-रात काम करते हैं। आप न केवल भारत की ऊर्जा सुरक्षा के निर्माता हैं, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा और खाद्य सुरक्षा में भी प्रमुख योगदानकर्ता होंगे। इसलिए मेरे लिए आप किसी योद्धा से कम नहीं हो, मैं व्यक्तिगत रूप से आपकी इस साधना और तपस्या के लिए आपका हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूँ और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी आभार व्यक्त करना चाहता हूँ।

साथियों, आप सभी के अपार समर्थन, सहयोग और आशीर्वाद से 2014 में नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, उनका मानना है कि “मैं प्रधानमंत्री नहीं हूँ, प्रधानसेवक हूँ”। “सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास” मोदी सरकार का मूल मंत्र है। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सारा जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित है। 17 सितम्बर को उनका जन्मदिन है, सौभाग्य से उस दिन श्रृष्टि के निर्माता-रचयिता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती भी है।

इस शुभ अवसर पर हम आपको और आपके परिवार को सुरक्षा की भावना प्रदान करने के लिए दो अमूल्य सुविधाएं प्रदान करना चाह रहें हैं। पहला, आपको वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करना, इसके अंतर्गत आपके अमूल्य योगदान को मान्यता देते हुए 1 करोड़ रुपये तक का बीमा कवर और 25 लाख रुपए की अनुग्रहित राशि प्रदान की जाएगी और दूसरा, कार्य के दौरान सम्मान, समानता और गौरव को ध्यान में रखते हुए सभी श्रमिकों को ड्रेस प्रदान की जाएगी।

मुझे उम्मीद है कि ये सुविधाएं प्रधानमंत्री जी के विकसित भारत अभियान को गति देने और आपको अपने कार्य में अधिक आनंद, उत्साह और समर्पण के साथ काम करने के लिए प्रेरित करेंगी तथा आपके परिवार की खुशहाली में भी सहायक सिद्ध होंगी।

मेरी ओर से ये ना सिर्फ आपको एक पत्र है, बल्कि इस विशेष दिन (17 सितम्बर) पर आप और आप के परिवार सस्वस्थ और कुशल रहने की शुभ कामना भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here