महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने किया एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा द्वारा आयोजित कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन-II का शुभारंभ। निगमायुक्त आशुतोष पांडेय रहे मौजूद।
कोरबा। स्वस्थ और सशक्त समाज से ही देश समृद्ध बनता है। खेल के माध्यम से हमारे युवाओं, बच्चों में कल के सेहतमंद नागरिकों के निर्माण की एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की मुहिम इस भवन में दिखाई दे रही है। आज खिलाड़ियों के इस कुंभ में आकर काफी अच्छा लग रहा है। इस क्लब को देखकर काफी हर्ष हो रहा है, जिसे संवारने और सहेजने के लिए काफी मेहनत की जा रही है। सबसे पहले मैं समर्पित होकर कार्य कर रहे एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल और उनकी पूरी टीम को इसके लिए बधाई देना चाहती हूं। बूंद बूंद से ही घड़ा भरता है और आपके समर्पण को नमन करते हुए मैं मंच से एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के लिए एक लाख क सहयोग की घोषणा करती हूं। समय समय पर आपकी ओर से जो भी आग्रह प्राप्त होगा, उसे यथासंभव पूर्ण करने का प्रयास होगा, ऐसा मैं विश्वास भी दिलाती हूं।

यह बातें शुक्रवार को कोरबा बैडमिंटन लीग सीजन 2 (केबीएल – 2)के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने कहीं। उन्होंने बतौर मुख्य अतिथि एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना द्वारा मनोरंजन गृह, नगर पालिक निगम कॉलोनी में इस तीन दिवसीय कॉर्पोरेट बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। श्रीमती राजपूत ने आगे कहा कि अभी आयुक्त श्री पांडेय ने कहा कि जब कोई अफसर अन्यत्र जाता है तो यह चाहता है कि उनके लिए कार्य उनके जाने बाद भी स्मरण लिए जाएं। महापौर होने के नाते मैं भी चाहती हूं कि इस पद पर रहते अपने कार्य से वह झलक छोड़ जाऊं, कि कोरबा के खिलाड़ी और हर वर्ग को मेरे कार्यकाल के काम याद रहें। ऐसे विकास कार्य हों, कि कोरबा नगर निगम की देश में एक पृथक पहचान कायम करे। इसके लिए निगमायुक्त, निगम की हमारी टीम कड़ी मेहनत कर रही है। उसी का परिणाम है जो 50वें नंबर पर रहने वाला हमारा कोरबा स्वच्छता में इस बार पूरे देश में आठवें पायदान पर आ गया। उदघाटन सत्र के विशिष्ट अतिथि रहे नगर निगम कोरबा के आयुक्त आशुतोष पांडेय ने भी खिलाड़ियों को संबोधित किया और टूर्नामेंट में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन प्रस्तुत करने प्रेरित किया। उन्होंने एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मंच पर उपस्थित रहे अतिथियों में प्रमुख रूप से पूर्व अपर आयुक्त एवं कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक शर्मा, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना कोरबा के अध्यक्ष डॉ संजय अग्रवाल, महेश गुप्ता, डॉ राजीव सिंह, कमलेश यादव शामिल हैं। आयोजन को सफल बनाने कोरबा जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव गोपाल शर्मा, डॉ शिरीन लाखे, एकलव्य स्पोर्ट्स एरिना की टीम में मनीष कुमार, सोनल फेलिक्स, जोगेश सामंतो, कोच अमरजीत व सादाब, सूर्यकांत समेत पूरी टीम जुटी हुई है।






