Home छत्तीसगढ़ अनारदाने के पटाखे बन प्रकट हुए “लंकेश”, विजय दशमी पर बच्चा-बच्चा करेगा...

अनारदाने के पटाखे बन प्रकट हुए “लंकेश”, विजय दशमी पर बच्चा-बच्चा करेगा “दशानन का दहन”

पर्व को देखते हुए अनेक प्रकार के फैंसी पटाखों की भरमार नजर आ रही है। बच्चों को लुभाने वाले खास कैरेक्टर इस्तेमाल किए गए हैं। इनमें बल्ले की आकृति, मोटू पतलू, पॉप एफ गर्ल, हल्क, स्पाइडर मैन जैसे बच्चों के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर की शक्ल में कई प्रकार के पटाखों की भरमार नजर आ रही है।

569
0

कोरबा। वैसे तो दीपावली अभी 21 दिन दूर है। पर इस बार विजय दशमी यानि दशहरा के दिन के लिए बाजार में खास पटाखे उतारे गए हैं। इनमें अनारदाने के पटाखे बन लंकेश प्रकट हुए हैं। लिहाजा इस विजय दशमी पर सार्वजनिक उत्सवों के साथ गली-गली में बच्चे दशानन का दहन करते देखे जा सकेंगे।


इस बार भी दीपावली पर मां लक्ष्मी के स्वागत पर धूम मचाने पटाखा बाजार तैयार हो रहा है। पर्व को देखते हुए अनेक प्रकार के फैंसी पटाखों की भरमार नजर आ रही है। बच्चों को लुभाने वाले खास कैरेक्टर इस्तेमाल किए गए हैं। इनमें बल्ले की आकृति, मोटू पतलू, पॉप एफ गर्ल, हल्क, स्पाइडर मैन जैसे बच्चों के फेवरेट कार्टून कैरेक्टर की शक्ल में कई प्रकार के पटाखों की भरमार नजर आ रही है। ऐसे में उनकी ओर बच्चों का आकर्षित होना लाजमी है। इन फैंसी पटाखों के जरिए बच्चों को लुभाने के साथ तगड़ा कारोबार करने के लिए पटाखा बाजार तैयार दिख रहा है।


दशहरे पर इन स्थानों पर होगा सार्वजनिक पुतला दहन

शहर के निहारिका-घंटाघर समेत आसपास क्षेत्र में एक किमी के दायरे में दशहरा का आयोजन होगा। ऐसे में रावण दहन के दौरान वाहनों को खड़ा करने पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान नहीं होने से इस बार जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ सकता है।

नवरात्र के दौरान शाम के बाद शहर की सड़कों पर मंदिर समेत पंडालों में विराजित मां दुर्गा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो जा रही है। चौक-चौराहों समेत आयोजन स्थलों के आसपास पुलिस जवानों के तैनात होने से अभी जाम नहीं लग पा रहा है, लेकिन जैसे-जैसे नवरात्र के दिन घटते जा रहे हैं, वैसे-वैसे सड़क पर लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। सबसे ज्यादा भीड़ दशहरा के मौके पर होती है, जब शहर समेत दूर-दराज क्षेत्रों से लोग रावण दहन का नजारा देखने पहुंचते हैं। सबसे अधिक भीड़ निहारिका-घंटाघर क्षेत्र में रहती है, क्योंकि यहां आरपीनगर फेस-1, एमपीनगर व शिवाजी नगर में तीन स्थानों पर दशहरा के दिन रावण दहन किया जाता है, लेकिन इस बार घंटाघर मैदान में रामलीला के साथ ही दशहरा उत्सव मनाया जाएगा।

ऐसे में एक किमी के दायरे में ही 4 स्थान पर रावण दहन का आयोजन होगा। साथ ही क्षेत्र में पार्किंग की समस्या होगी, क्योंकि अब तक दशहरा उत्सव के दौरान यातायात व्यवस्था को नियंत्रित करने चार पहिया वाहनों के लिए घंटाघर मैदान को पार्किंग बनाया जाता था। इस बार वहीं रामलीला व दशहरा उत्सव होने से क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था के लिए पर्याप्त स्थान नहीं है। ऐसे में सड़कों पर वाहन बेतरतीब ढंग से खड़े होंगे तो जाम की समस्या निर्मित हो सकती है। यातायात पुलिस अब वाहनों की पार्किंग के लिए व्यवस्था बनाने कवायद में जुट गई है।

कॉलोनी का किया जा सकता है उपयोग पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अब तक हर बार दशहरा के दौरान घंटाघर मैदान को पार्किंग क्षेत्र बनाकर निहारिका से घंटाघर के बीच यातायात व्यवस्था नियंत्रित कर लिया जाता था। इस बार उक्त स्थान पर नगर निगम द्वारा रामलीला व दशहरा का आयोजन किया जाएगा, इसलिए पार्किंग स्थल के रूप में आरपीनगर कॉलोनी, एमपी नगर कॉलोनी, शिवाजी नगर कॉलोनी क्षेत्र के सड़कों का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए मार्ग इस तरह परिवर्तित किया जाएगा कि एक स्थान पर दशहरा उत्सव देखने वाले दूसरे जगह पर नहीं पहुंच सके, जिससे आयोजन स्थलों पर भीड़ भी नियंत्रित रहेगी।

अतिरिक्त बल की ड्यूटी और पुलिस पेट्रोलिंग

जिला पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी (IPS) के अनुसार दशहरा के दिन कार्यक्रम स्थलों के आसपास सड़क पर जाम न लगे, इसके लिए व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। थाना-चौकी व यातायात पुलिस के जवानों के अलावा अतिरिक्त बल की ड्यूटी लगाई जाएगी। पेट्रोलिंग भी लगातार की जाएगी। भीड़ को नियंत्रित करने मार्गों को भी डायवर्ट किया जाएगा।


इन इलाकों में जाम से रहें सावधान

रावण दहन के दौरान जाम से जूझते हैं लोग शहर में जहां आरपीनगर, एमपीनगर, शिवाजी नगर, घंटाघर मैदान, मुड़ापार मैदान, पुराना बस स्टैंड, मानिकपुर, कोसाबाड़ी, सीएसईबी कॉलोनी में रावण दहन किया जाता है तो आउटर में बालकोनगर, दर्री, एनटीपीसी जमनीपाली, लाल मैदान में रावण दहन भव्य रूप से मनाया जाता है। सभी जगह पर रावण दहन का समय अलग-अलग होने के कारण लोग एक से दूसरी जगह पहुंचते रहते हैं। जाम लगने का यहीं प्रमुख कारण है। ऐसे में प्रशासन-पुलिस एक ही समय में सभी स्थानों पर रावण दहन का आयोजन करवाकर भीड़ नियंत्रित कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here