Home छत्तीसगढ़ कोयला और इस्पात समिति का पुनर्गठन, सदस्य के रूप में सांसद ज्योत्सना...

कोयला और इस्पात समिति का पुनर्गठन, सदस्य के रूप में सांसद ज्योत्सना यथावत, देखिए पूरी लिस्ट

262
0

कोरबा। कोयला और इस्पात समिति (Committee on Coal and Steel) का पुनर्गठन किया गया है। विभाग संबंधित संसदीय स्थायी समितियों के तहत गठित समिति से राज्यसभा के तीन सदस्य बाहर हुए हैं तथा एक नया सदस्य को शामिल किया गया। समिति के दो सदस्य पद रिक्त रखे गए हैं।

31 सदस्यीय समिति में लोकसभा से 21 और राज्यसभा से 10 सांसद सम्मिलित किए जाते हैं। 26 सितम्बर, 2025 को समिति का पुनर्गठन किया गया। इसमें लोकसभा के सभी 21 सांसदों को सदस्य के रूप में यथावत रखा गया है। कोयला और इस्पात समिति के चेयरमैन अनुराग ठाकुर भी यथावत हैं।

राज्यसभा से लिए जाने वाले सदस्यों में बदलाव किया गया है। समिति में शामिल रहे रवंगव्रा नारज़ारी, मानस रंजन मंगराज, फौजिया तहसीन अहमद खान को बाहर किया गया है। नए सदस्य के तौर राज्यसभा के सांसद डॉ. सरफराज अहमद को सम्मिलित किया गया है। पुनर्गठन में राज्यसभा से लिए जाने वाले सदस्य के दो पद रिक्त रखे गए हैं।

 पुनर्गठन के बाद कोयला और इस्पात समिति इस प्रकार है 

 लोकसभा से शामिल सदस्य

1. आदित्य यादव

2. अनंत नायक

3. अनुराग सिंह ठाकुर

4. बीके पार्थसारथी

5. भारती पारधी

6. बिद्युत बरन महतो

7. धानोरकर प्रतिभा सुरेश उर्फ बालू भाऊ

8. गोविंद मकथप्पा करजोल

9. हरीश चन्द्र मीना

10. श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत

11. काली चरण सिंह

12. कमलेश जांगड़े

13. मन्ना लाल रावत

14. राज कुमार चब्बेवाल

15. डॉ. राजकुमार सांगवान

16. रूप कुमारी चौधरी

17. एस वेंकटेशन

18. टी.एम. सेल्वगणपति

19. शत्रुघ्न सिन्हा

20. सुखदेव भगत

21. विजय कुमार हंसदक

 राज्यसभा से इन्हें किया गया शामिल

1. डॉ. सरफराज अहमद

2. आदित्य प्रसाद

3. अनिल कुमार यादव मंदादी

4. दीपक प्रकाश

5. देवेन्द्र प्रताप सिंह

6. महुआ माजी

7. प्रदीप कुमार वर्मा

8. सुब्रत बख्शी

9. रिक्त

10. रिक्त

 कोल क्षेत्र में इन मुद्दों पर समिति को करना है फोकस

ऊर्जा संयंत्र

1. कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) का संगठनात्मक ढांचा और प्रदर्शन – समीक्षा

2. कोयला/लिग्नाइट खनन क्षेत्रों में भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन के मुद्दे

3. कोयला क्षेत्र में अनुसंधान एवं विकास

4. भारत के ऊर्जा मिश्रण में कोयले का भविष्य

5. देश में अवैध कोयला खनन और कोयले की चोरी को रोकने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी और सतर्कता गतिविधियों का कार्यान्वयन

6. कोयला/लिग्नाइट कंपनियों द्वारा पर्यावरण मानदंडों का अनुपालन

7. कोयला खदान श्रमिक कल्याण कार्यक्रम की समीक्षा

8. कोयला खदानों में सुरक्षा

9. कोयला और लिग्नाइट का उत्पादन – प्रक्षेपण और योजना

10. कोयला/लिग्नाइट क्षेत्र में कौशल विकास

11. कोयला नियंत्रक कार्यालय का प्रदर्शन

12. कोयला खान भविष्य निधि संगठन (सीएमपीएफओ) का प्रदर्शन

13. कोयला वितरण और विपणन – समीक्षा

14. कोयला गैसीकरण योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here