Home छत्तीसगढ़ बिजली के तार के पास बैठने से मना किया तो कमर व...

बिजली के तार के पास बैठने से मना किया तो कमर व पेट में चाकू से जानलेवा वार, रितिक गिरफ्तार

शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि को मां महामाया मंदिर में चाकू से हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है। रतनपुर पुलिस ने यह सफलता हासिल करते हुए बताया कि आहत द्वारा आरोपी को ना पहचानने की वजह से आरोपी अब तक पुलिस के गिरफ्त से था बाहर था।मुखबिरों से सूचना प्राप्त कर आरोपी को पकड़ा गया।

307
0

आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को जप्त किया गया।


पकड़ा गया आरोपी रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी पिता शिवदत्त सूर्यवंशी उम्र 22 वर्ष निवासी भेडीमुडा रतनपुर का निवासी है। घटना के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी ने थाना रतनपुर मे प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि दिनांक 30.09.2025 के रात्रि 00:30 बजे महामाया मंदिर कलश भवन के ऊपर छत में आहत ड्यूटी में थे। उसी समय एक आरोपी बिजली तार के किनारे बैठा था।उसे वहां बैठने मना करने पर आरोपी द्वारा तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो बोलते हुए हत्या करने की नीयत से चाकू से कमर के पीछे एवं नवीन गुप्ता के पेट में मार दिया।रिपोर्ट पर अज्ञात व्यक्त्ति के विरूद्ध अपराध धारा 109 भा.न्या.स का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया एवं अपराध की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, जिससे हत्या के प्रयास जैसे गंभीर अपराध को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी को उसके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़ा गया और उससे पूछताछ करने पर आरोपी ने आरोप स्वीकार किया,गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया,उससे घटना में प्रयुक्त चाकू एवं घटना के समय पहना कपडा को जप्त किया गया । प्रकरण में 25, 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here