कोरबा। जिले के नन्हें कलाकारों ने सांस्कृतिक विधाओं में अपनी प्रतिभा साबित करते हुए एक बार फिर कमाल कर दिखाया। 3 से 12 अक्टूबर तक भिलाई में चल रहे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता तथा फेस्टिवल (देश राग) में इन कलाकारों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन से कोरबा व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। जूनियर कैटेगरी तबले में मास्टर किशन पटेल ने प्रथम स्थान एवं मास्टर अभिसार ठाकुर ने एक्सीलेंस अवार्ड हासिल किया है।
इसी विधा के सीनियर ग्रुप में मास्टर शौर्य चौहान को प्रथम पुरस्कार, प्रयत पांडे को आउटस्टैंडिंग एवं एक्सीलेंस अवार्ड के साथ जयपदमा उपाधि के लिए भी चुना गया। इसी क्रम में कथक नृत्य में कुमारी रिश्विका पांडे को सब जूनियर ग्रुप में प्रथम स्थान, सीनियर ग्रुप में कुमारी श्रेया ठाकुर प्रथम स्थान मिला है। कुमारी प्राजंलि गौतम तृतीय स्थान एवं कुमारी नंदिनी पटेल प्रथम स्थान के साथ एक्सीलेंस अवार्ड मिला। साथ ही उन्हें भी 12 अक्टूबर को होने वाले श्री श्री जयपदमा सम्मान के लिए भी चुना गया। यह अत्यंत हर्ष की बात है कि कोरबा से अभी तक दो बच्चों को जय पद्म सम्मान के लिए चुना गया। यह सारे बच्चे अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तबला वादक एवं संगीत गुरु डॉ कुणाल दासगुप्ता एवं रंजीत नायक से विगत 7-8 साल से प्रशिक्षण ले रहे हैं। श्री दासगुप्ता वर्तमान में कमला नेहरू कॉलेज कोरबा में असिस्टेंट प्रोफेसर है।