Home छत्तीसगढ़ स्टूडेंट्स ने जाना देवदूत कहे जाने वाले प्रवासी पक्षी ओपन बिल स्टाॅर्क...

स्टूडेंट्स ने जाना देवदूत कहे जाने वाले प्रवासी पक्षी ओपन बिल स्टाॅर्क की कोरबा में मौजूदगी का महत्व

वन्य प्राणी सुरक्षा सप्ताह 2055 के अंतर्गत मंगलवार को कोरबा वनमण्डल की डीएफओ श्रीमती प्रेमलता यादव के दिशा-निर्देश पर कोरबा वनमंडल एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में आम जागरूकता के लिए विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

81
0
Oplus_16908288

करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम रामपुर में जूलॉजी की छात्रा सबा अंजुम ने ग्रामीणों और मिडिल स्कूल के स्टूडेंट्स को बताया ओपन बिल स्टाॅर्क के व्यवहार और मानव जीवन में उनकी मौजूदगी का महत्व।

कोरबा। वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह के तहत मंगलवार को कोरबा वनमंडल एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई के संयुक्त तत्वावधान में करतला विकासखंड अंतर्गत सुदूर वनांचल ग्राम रामपुर में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का समन्वयन कर रही एमएससी जूलाॅजी तृतीय सेमेस्टर की छात्रा सबा अंजूम ने शासकीय मिडिल स्कूल रामपुर, करतला में बच्चों व ग्रामीणों को इस मुहिम के उद्देश्य से अवगत कराया।

इस वर्ष वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह की थीम मानव-वन्य जीव सहअस्तित्व, संघर्ष से संघर्ष से सहअस्तित्व तक रखा गया है। इस थीम के अनुरुप कमला नेहरू महाविद्यालय की छात्रा सबा ने अपने प्रयास के तहत जिले में प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में दूर देशों से आने वाले प्रवासी पक्षी ओपन बिल स्टाॅर्क के संरक्षण पर जोर दिया। उन्होंने पक्षी अवलोकन के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। इस अवसर पर जनपद पंचायत करतला के सभापति सूरज नंदे, ग्राम रामपुर के उप सरपंच राजेश कुमार अग्रवाल, डाइट के उप प्राचार्य प्रभा गुप्ता, संकुल प्रभारी लतीफ अंसारी के अलावा सेजेस रामपुर के शिक्षक एवं छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा कोरबा इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here