Home छत्तीसगढ़ क्लास में चल रही थी पढाई, वही स्टूडेंट की बैंच के नीचे...

क्लास में चल रही थी पढाई, वही स्टूडेंट की बैंच के नीचे छुपा बैठा था 8 फ़ीट का विशालकाय अजगर, स्कूल में मचा हड़कप

475
0

उधर एक घर के तबेले में कुंडली मार बैठा था नाग सांप

कोरबा। मौसम का मिजाज बदलते हैं सांप निकालने की घटना लगातार सामने आ रही जहां पहली घटना सामने आई शनिवार के लगभग 10:00 बजे जहां एसईसीएल स्थित आत्मानंद पब्लिक स्कूल में कक्षा नवी के क्लास रूम में विशालकाय 8 फीट का अजगर निकलने से हड़कंप मच गया।

बताया जा रहा है कि कक्षा नवमी में गणित विषय की पढ़ाई चल रहा था जिसमें शिक्षक बच्चों को पढ़ने में लगे हुए थे वही बच्चे बड़े ध्यान से पढ़ाई कर रहे थे पीछे बेंच में एक छात्रा के पैर के पास 8 फीट का विशालकाय अजगर कुंडली मार बैठा हुआ था अचानक अजगर के फुंकार सुनकर भाग खड़ा हुआ जहां क्लास में हड़कप पहुंच गया और सभी छात्र और पढ़ रहे शिक्षक क्लासरूम से बाहर निकल आए वही देखते ही देखते बच्चों की भीड़ एकत्रित हो गई और शिक्षकों ने सावधानी बरते हुए तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के रेस्क्यू टीम को दी गई मौके पर पहुंचे स्नेक कैचर उमेश यादव अपने साथी के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित पड़ा तब जाकर शिक्षक और बच्चों ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here