Home छत्तीसगढ़ एनके एरिया की टीम बनी जोनल माइंस रेस्क्यू स्पर्धा 2025-26 की चैंपियन,...

एनके एरिया की टीम बनी जोनल माइंस रेस्क्यू स्पर्धा 2025-26 की चैंपियन, कौशल एवं टीम वर्ग ने दिलाई सफलता

194
0

जोनल माइंस रेस्क्यू प्रतियोगिता 2025-26 में अपनी कार्य कुशलता, साहस एवं कठिन चुनौतियों के बीच उचित निर्णय लेने की त्वरित क्षमता साबित करते हुए एनके एरिया ने चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। उनकी इस सफलता पर क्षेत्र के कर्मियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। स्पर्धा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले कैप्टन और उनकी पूरी टीम को माइन रेस्क्यू चैंपियनशिप जीतने पर कर्मियों ने कहा कि टीम का कौशल, साहस और टीम वर्क वाकई सराहना की हकदर है।

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में तीन दिवसीय 39वीं जोनल खान बचाव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। आयोजन के पहले दिन कुल 13 टीमों ने रेस्क्यू रिले रेस एवं थ्योरी टेस्ट में भाग लिया। स्पर्धा का उद्देश्य खनन कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को सुदृढ़ करना और खान बचाव दलों की दक्षता एवं तत्परता को परखना रहा। 9 अक्टूबर को मार्च पास्ट, फस्र्ट एड तथा स्टेचुटरी टेस्ट एवं रेस्क्यू रिकवरी प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह 10 अक्टूबर को रांची में आयोजित किया गया, जिसमें एनके एरिया की टीम ने निर्णायक मंडल का दिल जीतने में सफलता हासिल करने के साथ इस प्रतियोगिता में वर्ष 2025-26 के चैंपियन के ताज पर कब्जा कर लिया। अतिथियों एवं विशेषज्ञों द्वारा टीमों के प्रदर्शन का बारीकी से मूल्यांकन करते हुए उनके योगदान की भी सराहना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here