कोरबा। विकसित भारत निर्माण कार्य (बिल्डाथॉन), कक्षा 6 से 12 तक के युवा विद्यार्थियों में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक पहल है। इसका आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर 13 अक्टूबर 2025 को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया गया। हमारे विद्यालय के 14 शिक्षकों और 100 से अधिक विद्यार्थियों ने इसमें सक्रिय और उत्साहपूर्वक भाग लिया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम को देखा और नवीन विचारों और प्रोटोटाइप को देखकर बहुत उत्साहित हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत श्रीमती अर्चना खरे, पीजीटी भौतिकी और श्रीमती मैरी पी मिंज, टीजीटी विज्ञान द्वारा सभागार में टीमों और दर्शकों की व्यवस्था के साथ हुई। उन्होंने विद्यालय सभागार में प्राचार्य एस के साहू के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया। श्रीमती ज्योति रानी, पीजीटी रसायन विज्ञान, परवेज रजा और श्रीमती किरण मिंज ने इस कार्यक्रम की तकनीकी व्यवस्था और व्यवस्था में प्रमुख भूमिका निभाई। कक्षा शिक्षकों ने अपनी टीमें बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने में मदद की।
इस कार्यक्रम में वीबीबी के चार उप-विषयों, स्वदेशी अपनाओ, समृद्ध भारत, वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत, के अंतर्गत कई अद्भुत विचार प्रस्तुत किए गए। सभी टीमों ने अपने विचारों को बहुत प्रभावी ढंग से समझाया और दर्शकों को अपनी दैनिक जीवनशैली में इनका उपयोग करके भारत की तकनीकों और कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का समापन बहुत ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जिसमें परियोजनाओं की रिकॉर्डिंग, फोटोग्राफी और छात्रों को वीबीबी जिंगल पर रील बनाने और सोशल मीडिया पर अपलोड करने की जानकारी दी गई।




