Home छत्तीसगढ़ दिवाली पर गांव गए खनिज निरीक्षक के घर पर चोरी, सोने का...

दिवाली पर गांव गए खनिज निरीक्षक के घर पर चोरी, सोने का हार, तीन मंगलसूत्र, दो अंगूठियां समेत लाखों के जेवर पार

215
0

कोरबा। दिवाली का त्योहार मनाने अपने गांव गए खनिज निरीक्षक और उनके परिवार के सूने मकान पर अज्ञात चारों ने धावा बोल दिया।

यह घटना कोरबा के कलेक्ट्रेट कार्यालय में पदस्थ खनिज निरीक्षक खिलावन कुलाय के घर की है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के डींगापुर स्थित उनके आवास पर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नगदी चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खनिज निरीक्षक कुलाय दीपावली मनाने के लिए 19 अक्टूबर को परिवार सहित अपने गृहग्राम बालोद गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया।

पड़ोसियों ने फोन कर उन्हें घर का ताला टूटा होने की जानकारी दी। चोरी की आशंका पर कुलाय तत्काल बालोद से कोरबा लौटे और सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।

ताला तोड़कर चोर भीतर घुसे और आलमीरा का लॉक भी तोड़ दिया। उन्होंने सोने का हार, सोने के तीन मंगलसूत्र, दो सोने की अंगूठियां, एक जोड़ी चांदी का पायल, बच्चों के कंगन और अलमारी में रखे लगभग 50,000 रुपये नकद सहित अन्य सामान चुरा ले भागे।

सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मुआयना किया। कोरबा सीएसपी भूषण ने बताया कि माइनिंग इंस्पेक्टर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

आस पास के लोगों का मानना है कि चोरों ने पहले से ही इलाके की रेकी की होगी और सूनेपन का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया। कोरबा पुलिस द्वारा घरों की सुरक्षा को लेकर जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें लोगों को घर सूना न छोड़ने और पड़ोसियों व पुलिस को सूचित करने की सलाह दी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here