अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध महाविद्यालयों में BA द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, BSc द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, BCom द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, BBA द्वितीय एवं तृतीय वर्ष और BCA द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं नवंबर माह के पहले सप्ताह में आयोजित होंगी। समय सारणी पहले ही जारी की जा चुकी हैं। परीक्षाएं 3 नवंबर से 8 नवंबर के बीच होंगी। BSc, BCA और BBA द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं सुबह की पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होंगी। इसी तरह BA और BCom द्वितीय एवं तृतीय वर्ष की पूरक परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच दूसरी पाली में आयोजित की जाएंगी।
बिलासपुर/कोरबा। विश्वविद्यालय से जारी अधिसूचना क्रमांक 1686/ परीक्षा-गोपनीय / 2025 बिलासपुर दिनांक 26.09.2025 के द्वारा मुख्य परीक्षा-2024-25 के स्नातक पाठ्यक्रमों (बी.ए./बी.एससी./बी.कॉम. /बी.बी.ए./बी.सी.ए.) भाग-दो एवं तीन के पूरक परीक्षार्थियों को पूरक परीक्षा-2025 में सम्मिलित होने हेतु समय-सारणी विश्वविद्यालय की वेबसाइट http://www.bilaspuruniversity.ac.in पर जारी किया गया था।




जिसमें आवश्यक संशोधन कर 4 अक्टूबर 2025 को संशोधित समय सारणी जारी किया जा चुका है। विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है, कि संशोधित समय-सारणी का अवलोकन कर लें और उसके अनुसार तैयारियां पूर्ण कर लें।
समय सारणी का ध्यानपूर्वक अवलोकन करें कमला नेहरू महाविद्यालय के परीक्षार्थी : डॉ प्रशांत
कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से प्राप्त दिशा निर्देश अनुसार तैयारी अंतिम चरण पर हैं। उन्होंने संबंधित परीक्षार्थियों से अपने विषय की समय सारणी का ध्यानपूर्वक अवलोकन करने कहा है।






