कमला नेहरु महाविद्यालय में आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में 70 से अधिक युवा हुए शामिल
कोरबा। उच्च शिक्षा के साथ आने वाले कल में अपने लिए सुनहरे भविष्य की राह तैयार करते की कवायद भी जरुरी है। यही उद्देश्य लेकर आज इस प्लेसमेंट शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प में भागीदार बन रही कंपनियां जहां आप सभी में अपने लिए योग्य कर्मियों की तलाश कर रहीं हैं, तो दूसरी ओर आप सभी युवाओं को इन ख्यातिलब्ध संस्थाओं में अपने लिए अच्छे कॅरियर की ओर कदम बढ़ाने का अवसर मिल रहा है। इसलिए इस मौके का पूरा लाभ उठाएं और अपने सपनों को साकार करने अपना शत-प्रतिशत प्रयास प्रस्तुत करें।
यह बातें गुरुवार को सुबह साढ़े नौ बजे से शाम 4 बजे तक कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में आयोजित जाॅब फेयर सह प्लेसमेंट ड्राइव में आए युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहीं। यह आयोजन एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड एवं टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया गया। जिसमें 70 से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया और प्लेसमेंट ड्राइव में भाग ले रहीं कंपनियों में नौकरी का मौका हासिल करने साक्षात्कार दिया। डाॅ बोपापुरकर ने आगे कहा कि प्रारंभ से ही क्षेत्र के युवाओं को उच्च शिक्षा से जोड़कर उनके लिए उम्दा भविष्य की राह तैयार करना कमला नेहरु महाविद्यालय का ध्येय रहा है। उच्च शिक्षा के साथ साथ विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की राह पर पहला कदम बढ़ाने में मदद के लिए यह शिविर आयोजित किया जा रहा है। इसका लाभ उठाएं और अपने कॅरियर को अच्छी शुरुआत दें। मंच पर मौजूद रहे सहायक प्राध्यापक वायके तिवारी ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत करते हुए अभ्यर्थियों को उम्दा कॅरियर के टिप्स दिए। काॅलेज के प्लेसमेंट सेल प्रभारी अनिल कुमार राठौर ने भी युवाओं को साक्षात्कार में उम्दा प्रदर्शन करने प्रेरित किया और भाग लेने वाली कंपनियों का आभार जताया।
बाक्स
कॅरियर की दौड़ में बेहतर प्रतिस्पर्धी बनने के टिप्स भी दिए
ग्लास प्रोडक्ट के क्षेत्र में कार्य कर रही एजीआई ग्रीनपैक लिमिटेड की ओर से राजीव थोटे, विजय भास्कर एवं टाटा एआईए लाइफ इंश्योरेंस के प्रतिनिधि के रुप में रिंकी मेश्राम व अभिषेक कुमार ने सहयोग प्रदान किया। साथ ही उनकी ओर से महाविद्यालय के विद्यार्थियों को साक्षात्कार में शामिल होने का डिसिप्लिन, खुद को प्रस्तुत करने की विधि एवं अन्य महत्वपूर्ण बातों पर मार्गदर्शन प्रदान किया, जिसे अपनाकर वे कॅरियर की प्रतिस्पर्धा में खुद को बेहतर प्रतिस्पर्धी साबित कर सकते हैं।






