सिपेट में HTPS कोरबा द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता, एचटीपीएस ने किया शुभारंभ
कोरबा। स्याहीमुड़ी स्थित सिपेट, कोरबा में 30.10.2025 को एचटीपीएस, कोरबा द्वारा प्रायोजित त्रिदिवसीय प्रशिक्षण कार्यकम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण श्रीवास्तव, मुख्य अभियंता, एचटीपीएस, कोरबा एवं विशेष अतिथि के रूप में पीके स्वाइन अतिरिक्त मुख्य अभियंता (ओ एंड एम), एमके गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (टीएसएस), सुधीर पहुंया, प्रोजेक्ट मैनेजर एवं एसके पाठक, अतिरिक्त मुख्य अभियंता (सिविल) उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों को सिपेट, कोरबा के अधिकारियों के द्वारा पुष्पगुच्छ देकर किया गया।
यह प्रशिक्षण कार्यकम एचटीपीएस, कोरबा द्वारा Corporate Environment Responsibility (CER) गतिविधियों के अंतर्गत चिन्हांकित ग्रामों के छात्र-छात्राओं हेतु तीन दिवसीय (30 10.2025, 31.10 205 एवं 03.11.2025) प्रशिक्षण कार्यक्रम प्लास्टिक प्रोडक्ट मैनुफैक्चरिंग टेक्नीक्स विषय पर रखा गया है। अधीक्षण अभियंता (प्रशिक्षण प्रकोष्ठ) सुमित सिंह के विशेष सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में लगभग 33 बच्चों के द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया जाएगा। प्रशिक्षण उपरांत इन प्रशिक्षणार्थियों को सिपेट, कोरबा की ओर से प्रतिभागी प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा।
इसी कड़ी में 30.10.2025 को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के द्वारा अपने वक्तव्य में बताया गया कि सिपेट जिस प्रकार से सीएसआर मद के अंतर्गत स्किल अप्रग्रेडेशन का कार्य करती है वह अत्यंत ही सराहनीय है। सिपेट के साथ टेक्निकल रूप से जुड़ने हेतु हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया गया। कार्यकम में अतिथियों के द्वारा विस्तृत रूप से प्रशिक्षणार्थियों से चर्चा की गई तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी गई। इस शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रशिक्षणार्थियों ने एचटीपीएस तथा सिपेट को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से उज्जवल भविष्य हेतु अवसर प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। उपस्थित अतिथियों के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को जीवन में निरंतर नई-नई उपलब्धियों को प्राप्त करने प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में अतिथियों द्वारा सिपेट कोरबा द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की सराहना की गई।
सिपेट, कोरबा के तकनीकी अधिकारी डॉ. दिवेश मेश्राम के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात् सिपेट में संचालित त्रिवर्षीय डिप्लोमा कार्यकम, विभिन्न प्रकार के प्रायोजित स्कील अपग्रेडेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं सिपेट में उपलब्ध अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यकम में सिपेट, कोरबा एवं एचटीपीएस, कोरबा के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।






