Home छत्तीसगढ़ अपनी छाती पर यंत्रों की चोट, संयंत्रों की तपिश सहकर सारे देश...

अपनी छाती पर यंत्रों की चोट, संयंत्रों की तपिश सहकर सारे देश में ऊर्जा और उजियारा बांट रही छत्तीसगढ़ महतारी : महापौर संजूदेवी राजपूत

36
0
Oplus_16908288

नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कोरबा व छत्तीसगढ़वासियों को दी राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं

कोरबा। नगर निगम कोरबा की महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत ने कहा कि यह तिथि ऐतिहासिक है, जो बड़े कठिन संघर्ष के बाद प्राप्त हुआ था। यह दिन लाने वाले हमारे महान नायकों के योगदान को नमन करते हुए मैं छत्तीसगढ़ महतारी की भांति ममता का सागर रखने वाली मेरी ऊर्जा नगरी कोरबा की ममतामयी बहनों, ऊर्जा वान नागरिकों, युवाओं और संपूर्ण छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस की असीम शुभकामनाएं प्रेषित करती हूं। मुझे आज हर्ष और गर्व की अनुभति हो रही है कि आप सभी के आशीर्वाद से मैंने उस पवित्र माटी और आप सभी की सेवा करने का अवसर पाया, जिसके गर्भ में काले हीरे का खजाना व अरपा-पैरी और हसदेव की निर्मल धाराओं का अमृत बरसता है।

छत्तीसगढ़ महतारी स्वयं अपनी छाती पर यंत्रों की चोट, संयंत्रों का ताप सहनकर सारे देश को ऊर्जा और उजियारा बांट रही है। यही तो इस राज्य ही विशेषता है, जो छत्तीसगढ़ महतारी ने पश्चिम बंगाल से पूर्वांचल तक, उत्तर से दक्षिण भारत तक, हर प्रांत, भाषा और संस्कृति को खुद में समाहित करते हुए अपनी गोद में न केवल शरण दी, पोषित और पुलकित किया। उसी का परिणाम है जो छत्तीसगढ़ की धरा को सुशोभित कर रहे हमारी ऊर्जा नगरी कोरबा को मिनीभारत कहकर पुकारा और हमें गौरवांवित किया जाता है।

आज की इस शुभ तिथि में हम सभी संकल्प लेते हैं कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने जो दूरगामी सपना लेकर संपूर्ण भारत को छत्तीसगढ़ की सौगात प्रदान की थी, उसे साकार करने हम और भी अधिक उर्जा के साथ अपना हर संभव योगदान अर्पित करेंगे।

विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य तक की यह यात्रा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के साथ कदम से कदम मिलाकर पूर्ण करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here