साल का अंतिम माह दिसंबर कोयला कर्मियों के लिए अच्छी खबर लेकर आ रहा है। नॉन एक्जीक्यूटिव (गैर कार्यकारी) कर्मचारियों का परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (VDA) 2.4 में प्रतिशत की वृद्धि की जा रही है। इस वृद्धि से VDA 21.2 प्रतिशत से बढ़कर 23.6% हो जाएगा। भुगतान अवधि 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 के लिए होगी। हर तीन महीने में कामगारों के वीडीए में संशोधन किया जाता है।
दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 की अगली तिमाही में कोयला कामगारों को 23.6 फीसदी परिवर्तनशील महंगाई भत्ता मिलेगा। यह 1 दिसंबर 2025 से प्रभावी होगा। इसका आदेश कोल इंडिया से जारी किया जा रहा है है। पिछले तिमाही से 2.4 फीसदी महंगाई भत्ता में वृद्धि हुई है। इससे कोयला कर्मियों के वेतन में न्यूनतम 740 रुपए से लेकर अधिकतम साढ़े चार हजार रुपए तक की वृद्धि प्रतिमाह होगी। करीब सवा दो लाख कोयला कामगारों को लाभ मिलेगा।
कोल इंडिया के गैर-कार्यकारी (नॉन-एक्जीक्यूटिव) कर्मचारियों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ता (VDA) हर तीन महीने में संशोधित किया जाता है। यह अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) से जुड़ा होता है।






