कोरबा।
बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र में एक नवजात शिशु मिलने की खबर आग की तरह फ़ैल गई। यह मामला ग्राम कसरेंगा का है। ग्रामीण उस उक्त भौंचक्के रह गए जब नरेन्द्र यादव के बाड़ी में एक बच्चे की रोने की आवाज आने लगी। तब नरेन्द्र यादव की मम्मी को लगा की कुत्ते ने बच्चा दिया होगा लेकिन रोने की आवाज लगातार आने लगी तब जा कर देखे तब उनके होस पख्ता हो गए। नरेन्द्र के द्वारा सरपंच शिव गणेश को दिए उसने बिना समय गवाए बांकी मोंगरा थाना को दिए समय की नजाकत को देखते तत्काल मौके पर पहुचे कर नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ पर नवजात शिशु की ईलाज डॉक्टर की टीम के द्वारा उपचार किया जा रहा है l कटघोरा BMO रंजना तिर्की ने बतलाया की उक्त शिशु का प्राथमिक उपचार के बाद उसको जिला मेडिकल कालेज रेफर किया जा रहा है l देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है की लोक लाज की डर से निर्मोही माँ ने नवजात शिशु को फेक दिया है l
BMO रंजना तिर्की कटघोरा ने बताया की नवजात की स्थिति ठीक है शरीर पर चोट के निशान है कुछ काटने का भीं निशान मिले उजचार के उपरांत कोरबा मेडिकल कालेज रेफर किया गया है
बांकी मोंगरा पुलिस को जैसी जानकारी मिली तत्काल मौके पर पहुचे कर नवजात शिशु को अपने कब्जे में लेकर बिना समय गवाए उप स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा लाया गया l बांकी मोंगरा पुलिस की कार्य की कसरेंगा के ग्रामीणों ने तारीफ कर रहे है और उस निर्मोही माँ की तलाश कर रहे है l





