कोरबा। साडा कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल की रासेयो इकाई ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती अवसर पर शनिवार को प्रशांति वृद्ध आश्रम में स्वच्छता के लिए श्रमदान किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना कोरबा के जिला संगठक वायके तिवारी के नेतृत्व में सर्वमंगला मंदिर के पास स्थित प्रशांति वृद्ध आश्रम एवं नवदृष्टि आश्रम में रासेयो साडा कोरबा के छात्राओं द्वारा श्रमदान का कार्य किया गया। विद्यालय की रासेयो कार्यक्रम अधिकारी सविता पाठक तथा सह प्रभारी रेणुका लदेर के मार्गदर्शन में स्वयं सेविकाओं ने वृद्ध आश्रम के अंदर तथा बाहर साफ सफाई का कार्य किया। श्रमदान कार्य के पश्चात वृद्ध जनों के मनोरंजन हेतु अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे एकल गीत, समूह नृत्य, कविता पठन, जसगीत आदि कार्यक्रमों को भी किया गया। जिसमें वृद्ध जनों ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में कमला नेहरू महाविद्यालय, अग्रसेन कन्या महाविद्यालय, मिनीमाता कन्या महाविद्यालय तथा पी.डब्ल्यू.डी. रामपुर विद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारियों तथा स्वयं सेविकाओं ने भी संयुक्त रूप से इस कार्यक्रम में उल्लेखनीय भूमिका निभाई।






