दिल में कुछ पाने के लिए कुछ कर जाने का जज्बा हो, तो कोई भी मंजिल तय की जा सकती है। जिले के होनहार युवा ज्ञानेंद्र शुक्ला ने भी अपने लक्ष्य तक पहुंचने की जिद, धीरज और लगन के साथ कठिन संघर्ष करते हुए सीए की डिग्री हासिल कर जिले गौरवान्वित किया है।
कोरबा। ऊर्जानगरी कोरबा के ऊर्जावान युवा ज्ञानेंद्र शुक्ला ने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) परीक्षा में सफलता प्राप्त करते हुए 3 नवंबर 2025 को सीए की डिग्री हासिल कर ली है। पंडित रविशंकर शुक्ल नगर में रहने वाले बालकोकर्मी शशिकांत शुक्ला एवं श्रीमती सीता शुक्ला के सुपुत्र ज्ञानेंद्र ने सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स परीक्षा सफल कर जिले को गौरवान्वित किया है। शुरू से ही मेधावी विद्यार्थी रहे ज्ञानेंद्र ने न्यू एरा प्रोग्रेसिव स्कूल से प्रथम श्रेणी में 10वीं और उसके बाद सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल से 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। शुरू से ही सीए बनने का लक्ष्य लेकर अपने गोल को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत में जुट गए। कई चुनौतियां आईं पर हिम्मत, आत्मविश्वास व धीरज के साथ अपनी कोशिशों में शत प्रतिशत एफर्ट दिया, जिनके चलते आगे बढ़ने में मदद मिली और आखिरकार उन्हें उनकी मंजिल मिल गई। ज्ञानेंद्र की इस सफलता से परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों में हर्ष की लहर है।
उल्लेखनीय होगा कि इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने CA सितंबर 2025 एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स एग्जाम में बैठे थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। सीए फाउंडेशन सितंबर 2025 परीक्षा में कुल 98,827 उम्मीदवार शामिल हुए थे, जिनमें से 14,609 पास हुए, ओवरऑल पास प्रतिशत 14.78 प्रतिशत रहा। सीए एग्जाम देने वाले 51,120 पुरुषों में से 8,046 (15.74ः) पास हुए हैं। वहीं, 47,707 महिला उम्मीदवारों में से 6,563 (13.76ः) पास हुई हैं।
देश भर में 544 केंद्रों पर आयोजित इस परीक्षा के लिए कुल 1,12,287 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था। ICAI सीए फाइनल, इंटरमीडिएट और फाउंडेशन कोर्स एग्जाम दो-दो ग्रुप्स में आयोजित किए गए थे। सीए फाइनल ग्रुप 1 के एग्जाम 3, 6 और 8 सितंबर 2025 को हुआ था। ग्रुप-2 एग्जाम 10, 12 और 14 सितंबर को हुआ था। वहीं इंटरमीडिएट कोर्स ग्रुप-1 का एग्जाम 4, 7 और 9 सितंबर को व ग्रुप-2 11, 14 और 15 सितंबर 2025 को आयोजित किया गया था।






