केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी, कोरबा में “राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी” का विद्यालय स्तर पर आयोजन।
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में मंगलवार 4 नवंबर को विद्यालय सभागार में “स्टेम फॉर विकसित एंड आत्मनिर्भर भारत” थीम के अंतर्गत 7 सब थीम 1 सस्टेनेबल एग्रीकल्चर 2 वेस्ट मैनेजमेंट एंड अल्टरनेटिव टू प्लास्टिक 3 ग्रीन एनर्जी, 4 इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज, 5 रिक्रिएशनल मैथमेटिकल मॉडलिंग, 6 हेल्थ एंड हाइजीन, 7 वाटर कंजर्वेशन एंड मैनेजमैंट, में विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया और बड़ी सूझबूझ के साथ अपने मॉडल को जजेस के सामने समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एसके चौधरी ने प्रदर्शनी का उदघाटन रिबन काट कर किया। उनका स्वागत विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती अर्चना खरे ने एक पौधा भेंट कर किया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने बच्चों को नवाचार के लिए प्रेरित करते हुए उनके उत्तरोत्तर प्रगति के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बड़े वैज्ञानिक बनने की दिशा में ये पहला कदम है। ऐसे ही लगातार प्रयासों से एक दिन ये बच्चे भी बड़ी खोज कर सकते है।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मैरी पी मिंज ने किया। विद्यालय के विज्ञान विभाग के सभी शिक्षकों केके मिश्र, मनीष तिवारी, श्रीमती ज्योति रानी एवं श्रीमती किरण मिंज ने जज की भूमिका निभाई। माइक, फोटोग्राफी एवं डिजिटल सपोर्ट परवेज़ रजा, सौरभ आनंद एवं विद्यालय के कंजरवेंसी स्टाफ का रहा। इसमें से चयनित मॉडल क्षेत्रीय स्तर पे प्रतिभाग करेंगे। अंत में श्रीमती अर्चना खरे ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी के सहयोग से विद्यालय में प्रदर्शनी का सफल आयोजन हुआ।






