Home छत्तीसगढ़ जीवन को उत्तम व संपूर्ण करता है शारीरिक स्वास्थ्य एवं नैतिकता का...

जीवन को उत्तम व संपूर्ण करता है शारीरिक स्वास्थ्य एवं नैतिकता का समावेश: परियोजना प्रमुख विभाष घटक

219
0
Oplus_16908288

ऊर्जा, उत्साह और खेल भावना का संगम: केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 NTPC कोरबा में वार्षिक खेल कूद दिवस आयोजित, NTPC कोरबा के परियोजना प्रमुख विभाष घटक रहे मुख्य अतिथि।

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2, एन टी पी सी कोरबा में आज, 06 नवंबर 2025 को, वार्षिक खेल कूद दिवस का भव्य और ऊर्जावान आयोजन किया गया। इस उत्सव ने छात्रों के बीच शारीरिक शिक्षा, टीम वर्क और खेल भावना के महत्व को रेखांकित किया।

कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए एन टी पी सी परिवार के विशिष्ट सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विभाष घटक, परियोजना प्रमुख, एन टी पी सी कोरबा, ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दर्ज कराई। साथ ही, शशि शेखर, प्रमुख, मानव संसाधन विभाग, एन टी पी सी, और धनंजय, खेल कूद प्रभारी, एन टी पी सी, भी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

खेल दिवस का शुभारंभ अत्यंत औपचारिक और सम्मानजनक तरीके से हुआ।

विद्यालय के प्राचार्य सुनील कुमार साहू ने मुख्य अतिथि विभाष घटक का मंच पर हरित स्वागत किया, जिसके तहत उन्हें पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक पौधा भेंट किया गया। इसके अतिरिक्त, उन्हें सम्मान स्वरूप बैज (Badge) और विद्यालय की कैप (Cap) पहनाई गई। अतिथियों के सम्मान में छात्रों द्वारा एक मधुर स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। इसके उपरांत, छात्रों ने शरीर और मन के सामंजस्य को दर्शाते हुए योगासन का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। प्राचार्य सुनील कुमार साहू ने अपने भाषण से छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें जीवन में खेल और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया। इसके बाद, खेल के आदर्शों के प्रति निष्ठा व्यक्त करते हुए सभी खिलाड़ियों ने खेल शपथ ग्रहण की।

शपथ ग्रहण के पश्चात, पारंपरिक रूप से खेल मशाल प्रज्ज्वलित की गई, जो सद्भाव और उत्कृष्टता की भावना का प्रतीक थी। मशाल प्रज्ज्वलन के साथ ही, गुब्बारे हवा में छोड़े गए, जो विद्यार्थियों के ऊंचे मनोबल और उत्साह को दर्शा रहे थे।

मुख्य अतिथि विभाष घटक ने अपने ओजस्वी भाषण से छात्रों को प्रेरित किया और उन्हें जीवन में शारीरिक स्वास्थ्य और नैतिकता के महत्व को समझाया।

पूरे दिन चले इस आयोजन में छात्रों ने विभिन्न रोमांचक खेलों में भाग लिया। इस वर्ष की प्रमुख प्रतियोगिताएं निम्नलिखित रहीं:

कबड्डी जूनियर बालको में रमन सदन, कबड्डी सीनियर बालको में सुभाष सदन, कबड्डी सीनियर बालिकाओं में टैगोर सदन, खो खो सीनियर बालिकाओं में सुभाष सदन, बास्केट बॉल सीनियर बालको में रमन सदन, लेमन रेस में रमन, बैलून बूस्टिंग में सुभाष, स्नेक रेस में अशोक सदन, रेडी टू स्कूल में सुभाष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सभी खेलों में विद्यार्थियों ने पूरे जोश, ऊर्जा और सच्ची खेल भावना का प्रदर्शन किया, जिससे दर्शक भी रोमांचित हो उठे। तत्पश्चात विशिष्ट अतिथि धनंजय ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। सफल खिलाड़ियों को सम्मानित किया और सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया। साथ ही केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 से 8 विद्यार्थियों का नेशनल के लिए चयन हुआ था, उनको भी सम्मानित किया गया तथा इस कार्यक्रम के समापन की घोषणा भी की।

कार्यक्रम का समापन अस्मित कुमार द्वारा किए गए धन्यवाद ज्ञापन (Vote of Thanks) के साथ हुआ, जिन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों और प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी के सहयोग की सराहना की।

यह आयोजन केंद्रीय विद्यालय . 2, एन टी पी सी कोरबा के विद्यार्थियों के लिए एक समरणीय और प्रेरणादायक अनुभव रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here