Home छत्तीसगढ़ निवेश की सही विधि अपनाएं तो आप जैसे स्टूडेंट्स भी अपनी छोटी-छोटी...

निवेश की सही विधि अपनाएं तो आप जैसे स्टूडेंट्स भी अपनी छोटी-छोटी पाॅकिटमनी को बड़ी रकम में बदल सकते हैं: प्रदीप पांडेय

169
0

कमला नेहरु महाविद्यालय में वित्तीय साक्षरता शैक्षिक, कॅरियर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण पर वेबिनार आयोजित

कोरबा। पैरेंट्स से मिलने वाली छोटी-छोटी पाॅकिट मनी को भी आप सभी स्टूडेंट्स स्वयं से कमाई गई एक बड़ी रकम में बदल सकते हैं। बशर्ते निवेश की उचित विधियों, संपूर्ण एवं सही जानकारी के साथ अपना पैसा बाजार में लगाएं। आपका पैसा कई गुना बढ़ सकता है, तो डूबने का जोखिम भी हो सकता है। ऐसे जोखिम से बचने के लिए आपको एक्सपर्ट के मार्गदर्शन की जरुरत होती है। सोशल मीडिया के विभिन्न सोशल मीडिया पर जो मार्गदर्शन उपलब्ध करा रहे हैं, उन्हें आपकी गाढ़ी कमाई के घटने-बढ़ने या डूबने से कोई सारोकार नहीं। उन्हें केवल अपने दृष्टिकोण और अपने एजेंडा बड़ी चालाकी से आपको परोसने में रुचि है, क्योंकि इसके लिए उन्हें प्रायोजित किया गया है।

यह बातें कमला नेहरु महाविद्यालय कोरबा में शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता शैक्षिक, कॅरियर मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण पर आयोजित वेबिनार में मुख्य वक्ता रहे लखनउ के आॅनलाइन शामिल हुए फाइलेंशियल एडवाइजर एवं इंवेस्टर प्रदीप पांडेय ने कहीं। प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में स्टूडेंट अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत यह वेबिनार (एक्सिलेंस ग्लोबल स्किल, ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट आॅर्गेनाइजेशन) महाविद्यालय के कंप्यूटर साइंस एवं आईटी विभाग के तत्वावधान में आयोजित किया गया था। वेबिनार में एसआईपी, म्युचल फंड, शेयर ट्रेडिंग में इंवेस्ट करने की सही राह पर छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। परंपरागत एवं साधारण निवेश के मुकाबले इनमें कहीं ज्यादा रिटर्न लिया जा सकता है, पर उसके लिए निवेशक का जानकार एवं जागरुक होना आवश्यक व अनिवार्य बिंदू है। विशेषकर इंवेस्टमेंट के जोखिम से बचने के लिए निवेश पूर्व, निवेशकों के पास पूर्ण और सही ज्ञान का होना, सही प्लेटफाॅर्म की जानकारी और उचित माध्यमों को समझने पर पर जोर दिया गया। वेबिनार के सफल आयोजन में प्रमुख रुप से महाविद्यालय के आईटी विभागाध्यक्ष डाॅ बीना विश्वास, कंप्यूटर साइंस विभागाध्यक्ष अनिल कुमार राठौर, सहायक प्राध्यापक आशुतोष शर्मा, अभिषेक तिवारी, सुधा जायसवाल समेत विज्ञान, कला एवं काॅमर्स विभाग के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राओं ने मौजूदगी दर्ज कराते हुए इस विषय का विस्तारपूर्वक ज्ञान प्राप्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here