Home छत्तीसगढ़ हमें विश्वास है, वित्त वर्ष के अंत तक नंबर 1 स्थान हासिल...

हमें विश्वास है, वित्त वर्ष के अंत तक नंबर 1 स्थान हासिल करेगी NTPC लारा परियोजना : अनिल कुमार

161
0

स्थापना दिवस के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एनटीपीसी का स्वर्ण जयंती समारोह

एनटीपीसी का स्थापना दिवस एवं स्वर्ण जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ एनटीपीसी लारा परियोजना में 7 नवम्बर 2025 को मनाया गया। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार द्वारा प्रशासनिक भवन परिसर में एनटीपीसी ध्वजारोहण किया गया।

इस मौके पर उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने एनटीपीसी एवं लारा स्टेशन की उपलब्धियों को याद करते हुए दिनो दिन लारा परियोजना की बेहतर होती हुई मानदंडों के लिए सभी कर्मचारियों को बधाई दी एवं इस को आगे बरकरार रखते हुए और वेहतर कार्य कुशलताओं को हासिल करने के लिए आग्रह किया। इस वित्त वर्ष में आजतक लारा स्टेशन द्वारा प्लांट लोड के मामलों में एनटीपीसी में 4th नंबर पर है। कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार ने यह भरोसा दिलाया कि वित्त वर्ष के अंत तक लारा परियोजना नंबर 1 स्थान हासिल करेगी। साथ ही लारा की इकाई 2, 800 मेगावाट सुपर क्रिटिकल इकाई श्रेणी में लगातार 488 दिनों तक प्रचालन पर रहते हुए अब तक का सर्वाधिक रिकॉर्ड बनाया है। श्री कुमार ने लारा परियोजना द्वारा बिजली उत्पादन के अतिरिक्त नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत किए जा रहे सामाजिक कार्यो का भी जिक्र किया।

इस अवसर को यादगार करने के लिए सभी महाप्रबंधक, विभागाध्यक्षों, यूनियन एवं एसोसिएशन के पदाधिकारी, कर्मचारियों एवं सीआईएसएफ के उप कमांडेंट एवं जवानों की उपस्थिति में केक काटा गया। इसके उपरांत सभी कर्मचारियों द्वारा नैगम कार्यालय से श्री गुरदीप सिंह, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, एनटीपीसी लिमिटेड का संबोधन का सीधा प्रसारण को देखा गया और वर्तमान में एनटीपीसी समूह की कार्यप्रणाली एवं भविष्य की रूपरेखा तथा देश की ऊर्जा जरूरत को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी की भविष्य कार्यप्रणाली पर सभी कर्मचारियों को संबोधित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here