एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख विभाष घटक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं प्रबंधन) और सभी विभागाध्यक्षों की उपस्थिति रही।
कोरबा। एनटीपीसी के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्वर्ण जयंती समारोह के अंतर्गत NTPC कोरबा टाउनशिप स्थित विभागीय चिकित्सालय (नव जीवन अस्पताल) कोरबा में बृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में स्थानीय निवासियों, एनटीपीसी के अधिकारियों, ET प्रशिक्षुओं और CISF के जवानों ने उत्साहपूर्ण भागीदारी देते हुए रक्तदान किया। आयोजन में 121 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस कार्यक्रम में एनटीपीसी कोरबा के परियोजना प्रमुख विभाष घटक, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं प्रबंधन) और सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति रही। नव जीवन अस्पताल कोरबा की टीम ने अत्यंत सावधानी और समर्पण के साथ आयोजन संपन्न कराया।
हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ विनोद कोल्हटकर ने कहा कि रक्तदान महादान की यह पुनीत पहल सेवा और सामुदायिक कल्याण के प्रति एनटीपीसी की अटूट प्रतिबद्धता का एक खूबसूरत प्रदर्शन रहा, जो वास्तव में जीवन को सशक्त बनाती है।






