शहर में सवारियों से किराया को लेकर ऑटो चालकों की बदसुलूकी और गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास पैसे के लेनदेन को लेकर एक बार बीच सड़क पर मारपीट होने का मामला सामने आया है। सरेराह एक दूसरों पर लाट घूंसे चलाते देख राहगीर भी भौंचक्के रह गए। फिर एक राहगीर ने उन्हें शांत कराया।
बिलासपुर। सोमवार की शाम ऑटो चालक और एक युवक के बीच हुए इस विवाद ने सरेराह सनसनी फैला दी। पैसे के लेनदेन को लेकर शुरु हुआ मामूली तकरार देखते-ही-देखते गंभीर मारपीट में बदल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऑटो में सवार युवक से किराया को लेकर ऑटो चालक की बहस शुरु हुई। बात बढ़ने पर ऑटो चालक ने युवक के साथ हाथापाई शुरु कर दी। अचानक हुए इस हंगामे से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। बताया जा रहा है कि युवक ने भी आक्रोश में ज्यादा किराए के नाम पर गुंडागर्दी करने वाले ऑटो चालक की जमकर पिटाई कर दी, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना का पूरा वीडियो किसी राहगीर द्वारा मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि माहौल बिगड़ता देख एक भले मानस ने बीच बचाव कर मामला शांत करवाया। इस मामले में पुलिस ने क्या संज्ञान लिया है , फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन इस वीडियो ने साफ इंगित कर दिया है कि शहर में पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है और इस तरह के वीडियो सामने आने से पब्लिक में खौफ का माहौल बना हुआ है।