Home छत्तीसगढ़ PM बीमा सखी योजना से जुड़कर आर्थिक मजबूती की ओर कदम बढ़ा...

PM बीमा सखी योजना से जुड़कर आर्थिक मजबूती की ओर कदम बढ़ा सकती हैं बेटियां: डाॅ प्रशांत

130
0

कोरबा। प्रधानमंत्री बीमा सखी योजना के माध्यम से युवतियां और महिलाएं अपने लिए आर्थिक मजबूती की राह तैयार कर सकती हैं। अपने कौशल व योग्यता के अनुरुप युवा वर्ग इस योजना से जुड़कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाने के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

यह बातें शनिवार को युवाओं के अच्छे भविष्य और उच्च शिक्षा के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा कमला नेहरु महाविद्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने कहीं। रोजगार का अच्छी शुरुआत के विषय पर विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान करने शनिवार को इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में एलआईसी आॅफ इंडिया कोरबा के सहायक शाखा प्रबंधक ललित कुर्रे एवं विकास अधिकारी विनीता एक्का ने छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में भविष्य में शासकीय नौकरी के अवसरों पर भी महत्वपूर्ण चर्चा की गई। डाॅ बोपापुरकर ने खासकर छात्राओं को अपने कौशल व योग्यता के अनुरुप बीमा सखी योजना से जुड़कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाने के अवसर का लाभ उठाने प्रेरित किया। विषय विशेषज्ञों ने बताया कि युवा शिक्षा के साथ साथ इसमें खुद को शामिल कर फुल टाइम व पार्ट टाइम आय की राह बना सकते हैं। साथ ही अच्छे प्रदर्शन पर विशेष प्रशिक्षण के अलावा पुरस्कार भी प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्य में आयुसीमा की भी कोई बाध्यता नहीं, जिसमें 18 वर्ष से अधिक और अधिकतम 70 वर्ष की आयु तक सेवाएं प्रदान की जा सकती हैं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here