Home छत्तीसगढ़ केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

130
0
Oplus_16908288

कोरबा। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा शनिवार 15 नवंबर को बिलासपुर संकुल स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़े उत्साह और उमंग के साथ हुए इस कार्यक्रम में बिलासपुर संकुल के विभिन्न विद्यालयों के छात्र–छात्राओं ने बढ़–चढ़कर भाग लिया और अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंट तथा स्वागत गीत से किया गया। इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला प्रारम्भ हुई। सबसे पहले समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों ने वातावरण को आनंदमय बना दिया। बच्चों ने विभिन्न लोक और आधुनिक नृत्यों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

इसके पश्चात नाटक एवं रोल प्ले की आकर्षक प्रस्तुतियों ने सामाजिक संदेशों को प्रभावी ढंग से मंचित किया। प्रत्येक प्रस्तुति में बच्चों की रचनात्मकता और आत्मविश्वास स्पष्ट दिखाई दिया। समूह गान और एकल गायन ने कार्यक्रम में मधुरता भर दी, जहाँ विद्यार्थियों ने अपनी मधुर आवाज़ से दर्शकों का मन मोह लिया।

संकुल के सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने अनुशासन, उत्साह और टीम–भावना के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के साथ हुआ, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के विद्यार्थियों ने समूह गायन में प्रथम स्थान,रोल प्ले(बालिका वर्ग) में प्रथम स्थान, एकल गायन(बालिका वर्ग)में द्वितीय स्थान , एकल गायन (बालक वर्ग)में तृतीय स्थान उपलब्धि प्राप्त की।

कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में गणेश बरेठ(संगीत विशारद), मुरारी लाल साहू (संगीत विशारद),श्री मिथिलेश यादव(संगीत विशारद), श्रीमती अनामिका मिश्रा(संगीत शिक्षिका, एनवीएस छुरीकला) तथा वीरेंद्र सिंह उइके(कला शिक्षक, एनवीएस छुरीकला), श्रीमती वर्षा शुक्ला(संगीत शिक्षिका, ईएमआरस छुरीकला)उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के प्रभारी प्राचार्य सुमित कुमार चौधरी ने स्वागत उद्बोधन दिया। प्राथमिक विभाग प्रभारी श्रीमती मालश्री बल्हाल ने कार्यक्रम की जानकारी तथा संगीत शिक्षक अशोक देवांगन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। विद्यालय के सभी शिक्षकों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों की प्रतिभा, आत्मविश्वास और सांस्कृतिक विविधता का शानदार प्रदर्शन था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here