Home छत्तीसगढ़ शहर में चल रहे किसी भी विकास कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं...

शहर में चल रहे किसी भी विकास कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी : महापौर संजू देवी राजपूत

201
0

महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने पंप हाउस कॉलोनी में किया सड़क चौड़ीकरण का औचक निरीक्षण, अधिकारियों से कार्य की विस्तृत जानकारी लेकर दिए गुणवत्तायुक्त निर्माण के निर्देश

कोरबा। नगर पालिका निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा के तहत कोरबा महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने मंगलवार शाम पंप हाउस कॉलोनी वार्ड क्रमांक 16 में सड़क चौड़ीकरण कार्य का औचक निरीक्षण किया। शाम करीब 4 बजे महापौर अचानक स्थल पर पहुंचीं, जहां सड़क चौड़ीकरण और मरम्मत का काम प्रगति पर था। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्य की विस्तृत जानकारी ली और निर्माण की गुणवत्ता पर विशेष जोर दिया।

महापौर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सड़क का निर्माण निर्धारित मानकों के अनुरूप और उच्च गुणवत्ता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि शहर में चल रहे किसी भी विकास कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्य की गति और सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की। महापौर ने अधिकारियों को कहा कि गुणवत्ताहीन कार्य पाए जाने पर संबंधित विभागीय अधिकारियों और ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी की सरकार बनने के बाद निर्माण कार्यों में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। शासन के निर्देश पर अधिकारी भी एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि भूमि पूजन के बाद जनप्रतिनिधि व अधिकारी नियमित रूप से निर्माण स्थलों का औचक निरीक्षण कर कार्य की वास्तविक स्थिति का आकलन कर रहे हैं।

निरीक्षण के दौरान उप अभियंता सोमनाथ डहरे सहित नगर निगम की तकनीकी टीम मौजूद रही। अधिकारियों ने महापौर को बताया कि सड़क चौड़ीकरण का कार्य निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाएगा और निर्माण में उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी। महापौर ने टीम को नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सड़क को मजबूत व सुरक्षित बनाने के निर्देश भी दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here