Home छत्तीसगढ़ रेलवे में अप्रेंटिस के 4116 पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI महिला...

रेलवे में अप्रेंटिस के 4116 पदों पर भर्ती, 10वीं पास ITI महिला एवं पुरुष अभ्यर्थी कर सकते हैं आवेदन

227
0
Oplus_16908288

कौशल भारत – कुशल भारत (रेलवे भर्ती प्रकोष्ठ, उत्तर रेलवे, लाजपत नगर, नई दिल्ली-110024) के तहत उत्तर रेलवे ने अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर रेलवे में अप्रेंटिस के कुल 4116 पदों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती के लिए 10वीं पास आईटीआई अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इनमें महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों को ऑनलाइन मोड में आवेदन फॉर्म भरना होगा। उत्तर रेलवे भर्ती के लिए आवेदन 25 नवंबर से लेकर 24 दिसंबर 2025 तक भरे जाएंगे।


उत्तर रेलवे के विभिन्न मंडलों/इकाइयों/कार्यशालाओं में प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु प्रशिक्षु अधिनियम 1961 के अंतर्गत एक्ट अप्रेंटिस की नियुक्ति हेतु पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं। रेलवे में प्रशिक्षण प्रदान करने से अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद रेलवे में आमेलन का कोई अधिकार नहीं मिलेगा। नियोक्ता के लिए यह अनिवार्य नहीं होगा कि वह अपने प्रतिष्ठान में प्रशिक्षुता प्रशिक्षण की अवधि पूरी करने पर प्रशिक्षु को कोई रोजगार प्रदान करे। प्रशिक्षु के लिए नियोक्ता के अधीन रोजगार स्वीकार करना अनिवार्य नहीं होगा।


कृपया अधिसूचना में दिए गए सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने से पहले सुनिश्चित कर लें कि आप आवेदन करने के पात्र हैं।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अपने हित में अंतिम तिथि से काफी पहले ऑनलाइन आवेदन जमा कर दें, ताकि अंतिम दिनों में इंटरनेट पर अत्यधिक लोड या वेबसाइट जाम होने के कारण आरआरसी की वेबसाइट पर लॉग ऑन करने में संभावित असमर्थता/असफलता से बचा जा सके। उपरोक्त कारणों या किसी अन्य कारण से अंतिम तिथि तक आवेदन जमा न कर पाने वाले अभ्यर्थियों के लिए आरआरसी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।


इस अप्रेंटिस भर्ती में सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए रखा गया है, जबकि एससी, एसटी, दिव्यांग और सभी महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन निशुल्क रखा गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।


अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 15 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तक रखी गई है। आयु की गणना 24 दिसंबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। SC, ST अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट एवं ओबीसी अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी गई है। दिव्यांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 10 वर्ष की छूट दी गई है। भूतपूर्व सैनिक एवं अन्य आरक्षित वर्गों को भी नियमानुसार छूट दी गई है।

अभ्यर्थी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं कक्षा पास होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी संबंधित ट्रेड में आईटीआई भी होना चाहिए।


भर्ती प्रक्रिया में लिखित परीक्षा या साक्षात्कार का आयोजन नहीं किया जाएगा। उत्तर रेलवे अप्रेंटिस भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों की मेरिट, दस्तावेज सत्यापन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा। दसवीं कक्षा और आईटीआई दोनों में प्राप्त अंकों के औसत के आधार पर मेरिट तैयार की जाएगी। दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। मेरिट लिस्ट फरवरी 2026 में जारी की जाएगी।


आवेदन की प्रक्रिया इस प्रकार है

सबसे पहले अभ्यर्थी को उत्तर रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrcnr.org पर जाना है।

इसके बाद अभ्यर्थी को रिक्रूटमेंट ऑप्शन में जाकर अप्रेंटिस रिक्रूटमेंट 2025-26 के लिंक पर क्लिक करना है।

फिर अभ्यर्थी को आधिकारिक नोटिफिकेशन पूरा देख लेना है एवं अपनी पात्रता को सुनिश्चित कर लेना है।

इसके बाद अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करनी है।

अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।

इसके बाद अपने सभी जरूरी दस्तावेज, पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।

फिर अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

सभी जानकारी भरकर आवेदन फॉर्म फाइनल सबमिट करना है एवं प्रिंट आउट संभाल कर सुरक्षित रख लेना है।


अधिकृत नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें 

https://rajasthanvacancy.com/wp-content/uploads/2025/11/Northern-Railway-Recruitment-2025-Notification.pdf

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here