कोरबा। संगठन की परंपरा के अनुरूप एनटीपीसी कोरबा इंटक के श्रमिक बंधुओं ने अपने साथी कर्मी के जन्मदिन का उत्सव धूमधाम से मनाया। इस उपलक्ष्य में एनटीपीसी टाउनशिप स्थित यूनियन कार्यालय (NTPC INTUC) में एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। एनटीपीसी कोरबा में कार्यरत जूनियर इंजीनियर (ग्रेड 4 फ्यूल मैनेजमेंट) श्री राजगण कुजूर का मंगलवार 18 नवंबर को जन्मदिवस था। इस विशेष दिवस पर हर्षित साथी श्रमिक बंधुओं ने उन्हें स्वस्थ एवं खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं प्रदान की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री केपी चंद्रवंशी (एडिशनल सेंट्रल लीडर एनटीपीसी इंटक) भी उपस्थित रहे। श्री चंद्रवंशी एवं INTUC कोरबा के समस्त साथियों ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए पुष्पगुच्छ भेंट किया और केक कटिंग सेरेमनी के साथ श्री कुजूर को शुभकामनाएं व बधाई प्रदान की।






