केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा में दो दिवसीय स्काउट-गाइड शिविर का आयोजन
कोरबा। केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी कोरबा में दो दिवसीय स्काउट गाइड शिविर का आयोजन 21 एवं 22 नवंबर को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। दो दिवसीय इस शिविर में प्रवेश प्रथम एवं द्वितीय सोपान के बच्चे शामिल हुए।
इस शिविर का उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन, सहयोग भावना तथा स्वावलंबन का विकास करना था। शिविर में विद्यालय के लगभग 50 छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एसके साहू द्वारा ध्वजारोहण एवं प्रतिज्ञा ग्रहण के साथ किया गया। इसके बाद स्काउट-गाइड प्रशिक्षकों ने विद्यार्थियों को विभिन्न गांठें (Knots), प्राथमिक उपचार, टेंट लगाने की विधि, मानचित्र अध्ययन तथा पथ संकेतों की जानकारी दी।
इसके साथ ही सत्र में समूह-गतिविधियों जैसे कैंप फायर, समूह-गीत, सामूहिक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने टीम-वर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
दूसरे दिन ‘सामुदायिक सेवा’ गतिविधि के अंतर्गत विद्यालय परिसर की स्वच्छता अभियान चलाया गया तथा जागरूकता रैली भी निकाली गई।
शिविर के समापन अवसर पर श्रेष्ठ स्काउट-गाइड प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। अंत में प्राचार्य श्री साहू ने कहा कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
समग्र रूप से यह स्काउट-गाइड शिविर विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक, मनोरंजक तथा प्रेरणादायक अनुभव रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्राचार्य एस के साहू का मार्गदर्शन एवं स्काउट गाइड से जुड़े शिक्षक साथियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।






