Home छत्तीसगढ़ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा यज्ञ का शुभारंभ, परसाभाठा वार्ड में निकाली गई...

श्रीमद् भागवत महापुराण कथा यज्ञ का शुभारंभ, परसाभाठा वार्ड में निकाली गई भव्य कलश यात्रा

1
0

बालकोनगर। परसाभाठा में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा यज्ञ का शुभारंभ बुधवार को भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। इस दौरान नव दुर्गा महिला समिति की अगुवाई में परसाभाठा वार्ड की पारंपरिक परिधान पहनी सैकड़ों महिलाओं व बच्चियों ने सिर पर कलश धारण कर हर्षोल्लास के साथ पावन मौके पर सहभागिता निभाई। यजमान डॉ. एमएल चंद्रा व राजेश्वरी चंद्रा समेत कथावाचिका देवी तन्नू पाठक, यज्ञाचार्य पंडित दिपक पाठक व पंडित देवेंन्द्र मिश्रा, संरक्षक व वार्ड पार्षद बद्री किरण के अगुवाई में श्रद्धालुगण कलश यात्रा में शामिल हुए। गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा आयोजन स्थल से नवधा पंडाल मार्ग होते हुए बाजार नीचे शिव मंदिर के पास हसदेव नदी की सहायक नदी बेलगरी के तट पर पहुंची। जहां के पूजा घाट से कलश में जल भरकर श्रद्धालु वापस आयोजन स्थल पहुंचे। कलश यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। तत्पश्चात आयोजन स्थल पर वेदी पूजन के साथ श्रीमद् भागवत महापुराण कथा यज्ञ का शुभारंभ हुआ। 26 नवंबर से 4 अप्रैल तक आयोजित उक्त संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से रात में हरि इच्छा तक कथा वाचन किया जाएगा। नव दुर्गा महिला समिति ने श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ के पावन कथा के पुण््य को अर्जित करने के लिए सभी शहरवासियों से आयोजन में शामिल होने की अपील की है। कलश यात्रा के दौरान आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों के साथ होरीलाल साहू, वासुदेव, रामस्वरूप साहू सहित बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।

गुरुवार को महात्मय कथा व शुकदेव जन्म

श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ में बुधवार को कलश यात्रा व वेदी पूजन के बाद गुरुवार को महात्मय कथा व शुकदेव जन्म की कथा होगी। इस दौरान कथा वाचिका देवी तन्नू पाठक द्वारा अपने श्रीमुख से कथा वाचन किया जाएगा। साथी आर्कषक झांकी द्वारा प्रभु की अद्भुत लिलाओं का दर्शन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here