कोरबा। साउथ ईस्टर्न कोल फील्ड लिमिटेड दीपका क्षेत्र के क्षेत्रीय महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए हैं। उन्हें एसईसीएल के 41वें स्थापना दिवस के अवसर पर एसईसीएल रणनीतिक नेतृत्व पुरस्कार श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ क्षेत्रीय महाप्रबंधक के रूप में सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय होगा कि महाप्रबंधक श्री मिश्रा निरीक्षण के दौरान कई बार स्वयं ग्राउंड जीरो पर स्वयं पहुंच जाते हैं। उनकी मैदानी उपस्थिति से स्थानीय लोगों में भी भरोसा बढ़ा है और परियोजना के प्रति सकारात्मक माहौल देखने को मिल रहा है। श्री मिश्रा का मानना है कि खदान विस्तार परियोजना के दौरान पारदर्शिता और संवेदनशीलता सर्वोपरि है। दीपका खदान का विस्तार जिले के औद्योगिक विकास के साथ ही स्थानीय रोजगार और क्षेत्रीय आर्थिक प्रगति को भी नई दिशा देगा। इसी उद्देश्य से लगातार प्रयास जारी हैं।






