Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा में कोरबा जिले से 27960...

राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा में कोरबा जिले से 27960 परीक्षार्थियों को सम्मिलित कराने का टारगेट

18
0
Oplus_16908288

कोरबा। राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा में कोरबा जिले को 27960 परीक्षार्थियों को सम्मिलित कराने का लक्ष्य रायपुर मुख्यालय से प्राप्त हुआ है। इस वर्ष उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा 2025 रविवार 7 दिसम्बर को भी सुबह 10.00 बजे से शाम 05.00 बजे के बीच आयोजित होगी।

कोरबा। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयीन शिक्षण संस्थान नई दिल्ली के पहल तथा कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के निर्देशन एवं जिला शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य सचिव को मार्गदर्शन में उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम अंतर्गत राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा दिनांक 07 दिसम्बर 2025 दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे से शायं 05.00 तक जिला के सभी शासकीय प्राथमिक शालाओं में आयोजित किया जाएगा।

जिला परियोजना अधिकारी, साक्षरता मिशन प्राधिकरण जिला कोरबा श्रीमती ज्योति शर्मा ने बताया कि इस राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान परीक्षा में सचिवालय राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण छत्तीसगढ़ रायपुर के द्वारा 27960 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके विरुद्ध कोरबा विकासखंड को 5517, करतला को 6156, कटघोरा को 7106, पाली को 5657 एवं पोड़ी उपरोड़ा को 3524 परीक्षार्थियों को परीक्षा में सम्मिलित कराने का लक्ष्य दिया गया है। तत्संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर ली गई हैं। परीक्षार्थियों की सुविधानुसार नजदीक के प्राथमिक शाला को परीक्षा केन्द्र के रूप में चिन्हांकित कर लिया गया है। जिला मे नियंत्रण कक्ष बना लिया गया है। केन्द्र निरीक्षण हेतु विकासखंड शिक्षा अधिकारियों एवं विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देशित किया गया है। परीक्षा पश्चात डाटा एंट्री का कार्य करने हेतु कर्मचारी नामांकित कर दिए गए हैं। गाँव में कोटवार के द्वारा मुनादी कराकर जागरूक किया जा रहा है, ताकि अधिकाधिक संख्या में शिक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। परीक्षा संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश एवं तैयारी के संबंध में जिला एवं विकासखंड स्तर पर समस्त बी.ई.ओ., बी.आर.सी. एवं सी.ए.सी. की बैठकें आयोजित कर परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित करने को कहा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here