Home छत्तीसगढ़ जब कोई एक व्यक्ति रक्तदान करता है, इस पुनीत पहल से तीन...

जब कोई एक व्यक्ति रक्तदान करता है, इस पुनीत पहल से तीन अमूल्य जीवन सुरक्षित होते हैं : डॉ अनंत

237
0

कोरबा। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ग्राम सिंघिया स्थित स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम माध्यमिक शाला में सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन विगत एक दिसंबर से सतत जारी है। जिसके तहत छठवें दिवस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम एवं स्कूल परिसर में किया गया। सर्वप्रथम प्रातः योग प्राणायाम अभ्यास कर ने के उपरांत ग्राम में प्रभात फेरी किया गया। ग्रामीणों को जागरूक करने हेतु नारे एवं गीतों के माध्यम से प्रेरित किया गया। साथ ही ग्राम सिंघिया स्थित सार्वजनिक तालाब की सफाई एवं चारों और उगे हुए कांटेदार झाड़ियां को साफ किया गया एवं शिव मंदिर परिसर के चारों ओर सफाई की गई। तत्पश्चात दोपहर में स्वयंसेवकों द्वारा रक्तदान महा अभियान का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्व बिसाहू दास महंत स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय संबद्ध इंदिरा गांधी चिकित्सालय कोरबा के ब्लड सेंटर से आए हुए डॉ राकेश कुमार बर्मन प्रभारी ब्लड सेंटर एवं रोहित कश्यप तथा एचडीएफसी बैंक के श्री साहू एवं अन्य उपस्थित रहे। रक्तदान हेतु छात्रों में गजब का उत्साह देखा गया, स्वयंसेवकों ने निशुल्क रक्तदान किया रक्तदान के दौरान डॉ आनंद ने अपने संबोधन में बताया कि रक्तदान से केवल एक जीवन को लाभ नहीं मिलता है रक्त को विभिन्न भागों में बाटकर जैसे कि आरबीसी, डब्लूबीसी प्लाज्मा प्लेटलेट्स में अलग किया जाता है और जरूरत के हिसाब से अलग-अलग व्यक्तियों को उक्त रक्त या उसके हिस्सों को प्रदान किया जाता है इस तरह से रक्तदान करने से एक बार में कम से कम तीन व्यक्तियों को लाभ पहुंचता है। पशुधन विभाग से आए हुए आई के पटेल सहायक शल्य पशुधन जिला कोरबा के द्वारा अपने उद्बोधन में छात्रों को पशुधन संबंधी जानकारी दी गई। जिसमें पशुओं को लगने वाले रोग उसके निदान एवं पशुधन विभाग में कैसे अवसर हो सकते हैं तथा विभाग से लाभ अर्जित कैसे किया जा सकता है इस विषय में सारगर्भित चर्चा की गई । मात्स्यिकी विभाग से आए हुए उपसंचालक केके बघेल के द्वारा छात्रों को फ़िशरी विभाग में चलने वाले योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही फिसरी विभाग में किसानों को कैसे लाभ मिल सकता है, इस विषय में जानकारी दी एवं स्वयंसेवकों को हार्टफूलनेस की जानकारी देते हुए मेडिटेशन करवाया गया जिससे स्वयंसेवकों ने स्वयं को स्वस्थ और ताजा महसूस किया इस दौरान श्री बघेल ने छात्रों से सतत मेडिटेशन करते रहने हेतु प्रेरित किया । कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ एस एस पोर्ते ने अपने उद्बोधन में छात्रों को हमेशा विपरीत परिस्थिति को अपने अनुकूल बनाए रखने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशन भारद्वाज एवं डॉ साधना साहा के नेतृत्व में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मंच संचालन का दायित्व कु प्रीति एवं कु अनुष्ठा का रहा। संध्याकालीन समय में स्वयंसेवकों के द्वारा ग्राम सिंघिया के चौराहे में पथ नाट्य कर अंधविश्वास एवं रूढ़िवादिता से दूर रहने हेतु नाटक प्रस्तुत किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया जिससे ग्रामवासी हर्षित नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here