Home छत्तीसगढ़ बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य कर रहा है विनायक...

बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य कर रहा है विनायक पब्लिक स्कूल : सोनी विकास झा

429
0
Oplus_16908288

विनायक पब्लिक स्कूल, बांकीमोंगरा में विद्यालय का चतुर्थ वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा।

कोरबा/बांकीमोंगरा। विनायक पब्लिक स्कूल, बांकीमोंगरा में विद्यालय का चतुर्थ वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम बड़े ही उमंग, उत्साह और रंगारंग माहौल के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों का दिल जीत लिया। मुख्य अतिथि रहीं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सोनी विकास झा ने अपने संबोधन से बच्चों को प्रेरित किया। उन्होंने विद्यालय के अनुशासन, शिक्षण व्यवस्था और विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ-साथ ऐसे सांस्कृतिक आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। विनायक पब्लिक स्कूल बच्चों की प्रतिभा को निखारने का सराहनीय कार्य कर रहा है।

नन्हें कलाकारों की मोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बिखेरा रंग

समारोह का शुभारंभ उनके द्वारा दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती की वंदना के साथ किया गया। वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दीं। देशभक्ति गीत एवं नृत्य ने दर्शकों में जोश और उत्साह भर दिया। लोक संस्कृति पर आधारित नृत्यों से छत्तीसगढ़ की परंपरा को जीवंत किया गया। सामाजिक संदेशों से भरपूर नाटकों के माध्यम से शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और नैतिक मूल्यों का संदेश दिया गया।

अतिथियों ने मेधावी विद्यार्थियों को किया पुरस्कृत

समारोह के दौरान शैक्षणिक सत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों तथा खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्रों को मुख्य अतिथि श्रीमती सोनी विकास झा एवं अन्य अतिथियों के हाथों सम्मानित किया गया।

इन्होंने दर्ज कराई गरिमामयी उपस्थिति, विद्यालय प्रबंधन ने जताया आभार

विद्यालय प्रबंधन ने अतिथियों का आभार प्रकट किया। विद्यालय के प्राचार्य एवं प्रबंधन समिति ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में भाजयुमो छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास झा, इंडस पब्लिक स्कूल दीपिका के प्राचार्य डॉ संजय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष उदय शर्मा व पार्षद श्रीमती प्रमिला सायतोड़े सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षक एवं स्थानीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here