Home छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय गायन स्पर्धा में भव्य देवांगन ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, पार्श्व...

राष्ट्रीय गायन स्पर्धा में भव्य देवांगन ने प्राप्त किया प्रथम स्थान, पार्श्व गायिका मिताली सिंह व जयश्री शिवराम ने किया पुरस्कृत

100
0
Oplus_16908288

रायपुर में आयोजित स्वर्णिम धरोहर लता फाउंडेशन संस्था की स्पर्धा में पार्श्व गायिका मिताली सिंह व जयश्री शिवराम ने किया पुरस्कृत, 400 प्रतिस्पर्धियों से आगे निकलते हुए केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के होनहार छात्र रहे भव्य ने लिया छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित।

कोरबा। स्वर्णिम धरोहर लता फाउंडेशन संस्था द्वारा आयोजित यह राष्ट्रीय गायन प्रतियोगिता में कोरबा के उभरते हुए प्रतिभाशाली कलाकार भव्य देवांगन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के होनहार छात्र रहे भव्य को पार्श्व गायिका एवं गजल सिंगर मिताली सिंह, फिल्मी दुनिया के मशहूर संगीत अरेंजर अमर हल्दीपुर, पार्श्व गायिका जयश्री शिवराम ने पुरस्कृत किया।

स्वर्णिम धरोहर लता फाउंडेशन संस्था के अंतर्गत यह राष्ट्रीय स्तर का गायन प्रतियोगिता नया रायपुर में आयोजित हुई। जिसमें देश भर के 400 प्रतिभागियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया। स्पर्धा से चुनिंदा 40 बच्चों का चयन किया गया, जिनके बीच सेमीफाइनल हुआ और फाइनल के लिए 20 प्रतिभागियों का चयन किया गया। देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने उम्दा प्रदर्शन किया और श्रोताओं को अपने गायन से प्रभावित किया। श्री सत्य साईं सौभाग्यं नवापारा रायपुर के ऑडोटोरियम में खचाखच भरे दर्शकों ने इस आयोजन का साक्षी बनकर काफी आनंद लिया। कोरबा के उभरते हुए प्रतिभाशाली कलाकार और केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एनटीपीसी कोरबा के होनहार छात्र रहे भव्य देवांगन ने अपने गायन से निर्णायकों का दिल जीत लिया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में पार्श्व गायिका एवं गजल सिंगर मिताली सिंह, फिल्मी दुनिया के मशहूर संगीत अरेंजर अमर हल्दीपुर, पार्श्व गायिका जयश्री शिवराम थे। जिनका आशीर्वाद भी मिला। उन्होंने कहा कि भव्य को मां सरस्वती का आशीर्वाद मिला है और आवाज भी तुम्हारी ईश्वर प्रदप्त है, तुम खूब आगे बढ़ोगे। तालियों की गड़गड़ाहट से सारा हाल गूंज उठा। भव्य देवांगन ने कहा कि जो कुछ भी आज मुझे हासिल हुआ इसका श्रेय मेरे पिता एवं गुरु अशोक देवांगन, मेरे बड़े भैया आकर्षण देवांगन को जाता है जिनके मार्गदर्शन में मैंने यह मुकाम हासिल किया। भव्य ने समस्त गुरुजनों का आभार प्रकट किया, जिनका आशीर्वाद और मार्गदर्शन मुझे मिलता रहता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here