Home छत्तीसगढ़ यह दिन साहस, त्याग व सर्वधर्म समभाव को जीवन में आत्मसात करने...

यह दिन साहस, त्याग व सर्वधर्म समभाव को जीवन में आत्मसात करने का संदेश देता है : डॉ प्रशांत

4
0
Oplus_16908288

कमला नेहरू कॉलेज कोरबा में मनाया गया वीर बाल दिवस

कोरबा। शुक्रवार को कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि कोई भी पुरुष, एक महापुरुष तब बनता है, जब वह अपने कार्य से समाज के लिए नई राह का निर्माण करता है। आज का दिन आस्था, साहस, त्याग व सर्वधर्म समभाव को जीवन में आत्मसात करने का संदेश देता है। जीवन में हमेशा ऐसा कार्य करें, जिसमें समाज को आदर्श की ओर अग्रसर करने का संदेश हो।

NSS जिला संगठक वायके तिवारी ने कहा कि आज का दिन बलिदान को नमन करने का है। सिक्खों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादे बाबा अजीत सिंह जी, बाबा जुझार सिंह जी, बाबा जोरावर सिंह जी, बाबा फतेह सिंह जी की वीरता और साहस को नमन करने का दिन है। उन चार साहसी वीर साहिबजादों ने बाल आयु में भी मुगलों के प्रलोभन और प्रताड़ना से प्रभावित या भयभीत होने के बजाय धर्म की राह को थामे रखा। कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय ने इस दिवस की विशेषताओं से अवगत कराते हुए छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया। आभार प्रदर्शन वरिष्ठ स्वयंसेवक देवांश तिवारी ने किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से एनएसएस जिला संगठक वायके तिवारी, कार्यक्रम अधिकारी गोविन्द माधव उपाध्याय, गोपाल शर्मा, अशोक सोनी, अमृत कुमार श्रीवास्तव एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के सामूहिक गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here