Home छत्तीसगढ़ हम सब एक दूसरे में उस ईश्वर को देखें, जिसकी अनुभूति बाबा...

हम सब एक दूसरे में उस ईश्वर को देखें, जिसकी अनुभूति बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश में समाहित है: सांसद ज्योत्सना महंत

9
0
Oplus_16908288

सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कटघोरा के ग्राम जवाली में किया त्रिदिवसीय बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह 2025 का शुभारंभ, सांसद मद से समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा की, विशिष्ट अतिथियों में पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीश परसाई, पूर्व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव तनवीर अहमद, कांग्रेस नेता किरण चौरसिया, एके गुरुकुल महाविद्यालय एवं रानी लक्ष्मी बाई विद्यालय ढेलवाडीह कटघोरा के संचालक अक्षय कुमार दुबे रहे मौजूद।


कोरबा। पुराने दौर में भेद भाव होता था, तब बाबा गुरुघासी दास जी ने “मनखे मनखे एक समान” का नारा दिया। सत्य और अहिंसा की राह दिखाई। हम सभी उनके आदर्शों का अनुसरण करें और एक दूसरे में उस ईश्वर को देखें, जिसकी बात उन्होंने की। अपने विचारों में सत्यता को शामिल करें और सत्य की राह पर चलें तो वास्तव में उनके संदेश की सार्थकता आज के दौर में सिद्ध होगी। हम सब एक दूसरे में उस ईश्वर को देखें, जिसकी अनुभूति परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी के संदेश में समाहित है।

यह प्रेरक बातें सोमवार को ग्राम जवाली (विकासखंड कटघोरा) में आयोजित त्रिदिवसीय बाबा गुरु घासीदास जयंती समारोह वर्ष 2025 के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने कहीं। सतनाम कल्याण समिति जवाली के तत्वावधान में शाम सात बजे विधिवत पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर जोड़ा जैतखाम में सोमवार को तीन दिवसीय समारोह का सांसद श्रीमती महंत ने शुभारंभ किया। मंच से सांसद श्रीमती महंत ने जवाली में सांसद मद से समाज के लिए भवन निर्माण की घोषणा की। साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पंथी नृत्य ग्रुप को नकद पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर जवाली एवं आसपास के गांव से आई बालिकाओं की टीमों ने पंथी नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीश परसाई, प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सचिव तनवीर अहमद, कांग्रेस नेता किरण चौरसिया, एके गुरुकुल महाविद्यालय एवं रानी लक्ष्मी बाई विद्यालय ढेलवाडीह कटघोरा के संचालक अक्षय कुमार दुबे, विकास पाण्डेय समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे। मोहक पंथी नृत्य की प्रस्तुति से सभी को भावविभोर करने वाली काव्या एवं टीम को एके गुरुकुल के संचालक अक्षय कुमार दुबे ने उपहार भेंट कर पुरस्कृत किया। जिलाध्यक्ष मनोज चौहान ने कहा कि जिलाध्यक्ष संत परंपरा कांग्रेस पार्टी की ही परंपरा है।



बाबा की अमृत वाणी को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता : पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर 

पूर्व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने कहा कि ऐसे महापुरुष सदी में विरले ही जन्म लेते हैं। उनकी अमृत वाणी को जीवन में आत्मसात करने की आवश्यकता है। उस दौर में जो विषमताएं थी, उन्हें दूर कर समानता का रास्ता दिखाया। असमानता के दंश से बचने शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है इसलिए बच्चों को पूर्ण शिक्षित बनाएं और राष्ट्र के लिए शसक्त नागरिकों के निर्माण में योगदान सुनिश्चित करें।


समाज के बच्चे शिक्षित-सक्षम हो रहे हैं, जो हर वर्ग के लिए मिसाल बन रहे हैं: पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश परसाई 

बाबा गुरुघासी दास जी के महोत्सव को संबोधित करते हुए पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीश परसाई ने कहा कि बच्चों ने खूबसूरत सांस्कृतिक प्रस्तुति के साथ संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संघर्ष की कहानी को मंच पर जीवंत होता देख मन विभोर हो गया। बाबा के बनाए संविधान पर आज सारा भारतवर्ष चल रहा है। समाज के बच्चे शिक्षित और जागरूक हो रहे हैं और देश के विकास में योगदान सुनिश्चित कर रहे हैं। अन्य समाज के लिए मिसाल बन रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here